- उत्तर प्रदेश शासन लगाएगा अंतिम मुहर
जनवाणी ब्यूरो |
अलीगढ़: आज बुधवार को अलीगढ़ नगर निगम की पहली बोर्ड बैठक हंगामे के साथ शुरू हुई। इसी बीच भाजपा के पार्षद संजय पंडित ने अलीगढ़ को हरिगढ़ बनाने का प्रस्ताव रखा। प्रस्ताव बहुमत से पास हो गया। अब यह प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा और शाासन ही उसको अनुमति प्रदान करेगा।
ये पहला मौका नहीं, जब हरिगढ़ की आवाज बुलंद हुई है। अब से पहले 21 अगस्त को कल्याण सिंह की पुण्यतिथि पर आयोजित हिन्दू गौरव दिवस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ने भी यही संदेश दिया था। कहा था कि लोकसभा की यूपी की सभी सीट फिर से जीता कर कल्याण सिंह का सपना साकार करने का संकल्प लेना होगा। यही हरिगढ़ की धरती से संकल्प लेकर कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि होगी।
आज उनके उसी संकेत को भाजपा के पार्षद ने सुझाव के रूप में नगर निगम के अधिवेशन में प्रस्ताव पारित कराया है। ये संकेत हैं भाजपा की तैयारी के। अब इस प्रस्ताव को शासन में भेजा जाएगा। वहां से इस पर अंतिम मोहर लगेगी। बता दें कि पूर्व में जिला पंचायत बोर्ड भी यह प्रस्ताव पारित कर चुका है।