जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में बुआ-भतीजे में प्रेम इतना परवान चढ़ा कि महिला ने अपने प्रेमी यानि भतीजे के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार लिया है। पुलिस आरोपी महिला की तलाश कर रही है।
जिले में एक जनवरी को खाली पड़े प्लॉट में शव पड़ा मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मामले की जांच कर रही थी। जांच के दौरान अवैध संबंधों में युवक की हत्या किए जाने की बात निकल कर सामने आई। इसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरे की तलाश जारी है।
एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया कि बीती एक जनवरी को दोपहर के समय मलिखानपुर रोड के समीप पवन भट्टा के पास प्लाट में एक शव मिला था। इसकी शिनाख्त नईम निवासी मोहल्ला शीशगर बिजली घर के पीछे मडैया, थाना-सिकंदराराऊ, जिला हाथरस के रूप में हुई थी। बताया कि मृतक की बहन सायरा खातून ने एफआईआर दर्ज कराई थी। एसएसपी आशीष तिवारी ने जांच के लिए दो टीमें गठित की और घटना के खुलासे के निर्देश दिए।
प्रभारी निरीक्षक हरवेंद्र कुमार मिश्रा ने जांच की। उन्होंने प्रकाश में आए हत्यारोपी को वांछित कर उसके खिलाफ दस हजार रुपये का इनाम घोषित करा दिया। थाना पुलिस और सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए शनिवार को हत्यारोपी दस हजार के इनामी को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने घटना के शीघ्र अनावरण पर पुलिस और सर्विलांस टीम को प्रशिस्त पत्र देकर उनका उत्साह बढ़ाया।