जनवाणी ब्यूरो |
मेरठ: आईपीएस अधिकारी एसपी देहात अविनाश पांडेय को शासन ने मैनपुरी एसपी की कमान सौंपी है। वहीं, गाजियाबाद के एएसपी केशव कुमार को मेरठ का नया एसपी देहात बनाया गया है। उधर, चारु निगम को उपायुक्त, लखनऊ पुलिस कमिश्नरी से सेनानायक छठी वाहिनी पीएसी मेरठ के पद पर भेजा है। अविनाश पांडेय एक साल से अधिक समय से मेरठ के एसपी देहात के रूप में कार्य कर रहे थे।
शासन ने 16 जनपदों के एसपी सहित 43 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किये और इसमें मेरठ में तैनात रहे एएसपी सतपाल अंतिल जो वर्तमान समय में मुजफ्फरनगर के एसपी सिटी थे, उनको फतेहपुर का एसपी बनाया है। इसी कड़ी में अविनाश पांडेय को मैनपुरी भेजा है। बिहार के दरभंगा निवासी 2017 बेंच के आईपीएस अधिकारी गाजियाबाद के एएसपी केशव कुमार को एसपी देहात बनाया गया है। बीटेक के बाद आईपीएस बनने वाले केशव कुमार काफी एक्टिव अधिकारी माने जाते हैं।