Thursday, January 23, 2025
- Advertisement -

झूमकर बरसे बदरा, उमस भरी गर्मी से मिली राहत

  • दो दिन और ऐसे ही रह सकता है मौसम

जनवाणी संवाददाता |

मोदीपुरम: मंगलवार को सुबह से ही आसमान पर बादल छाए, जिसके चलते तेज बारिश शुरू हो गई बारिश का दौर करीब एक से दो घंटे तक रहा। जिस कारण से शहर में झमाझम बारिश के बीच पानी भर गया। बारिश ने गर्मी से राहत दी, मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो दो दिन ऐसे आगे भी बारिश हो सकती है।

पिछले कई दिन से अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे मंगलवार सुबह ही मौसम मेहरबान हो गया और तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश के चलते दिन में ही अंधेरा सा छाने लगा और तेज हवाओं ने मौसम को ठंडा कर दिया। दोपहर तक आसमान पर बादल और बारिश का दौर चलता रहा। हालांकि दोपहर बाद फिर से थोड़ी दूर चली तो उसने भी अपना असर दिखाया।

05 8

मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। अधिकतम आर्द्रता 100 और न्यूनतम 75 प्रतिशत दर्ज की गई। बारिश 96.2 मिमी रिकॉर्ड की गई है। कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डा. यूपी शाही का कहना है कि इस सीजन में मंगलवार को अच्छी बारिश हुई है। बारिश के चलते गर्मी का असर कम हुआ है और मौसम भी बदला है। अभी दो से तीन दिन तक मौसम में उतार-चढ़ाव रहेगा बारिश हो सकती है।

फसलों के लिए सोना बरसी बारिश

कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डा. आरएस सेंगर का कहना है कि जून माह में कम बारिश होने के कारण जुलाई माह में लगातार बारिश का इंतजार था। मंगलवार को ही बारिश फसलों के लिए सोना बनकर बरसी है। इस बारिश से फसलों को काफी लाभ होगा। खासकर धान की फसल को पश्चिम उत्तर प्रदेश में धान की बुवाई तेजी से चल रही है। किसान बारिश को लेकर परेशान थे, बारिश होने से किसानों को धान की बुवाई में भी काफी लाभ मिलेगा और अन्य फसलों के लिए भी यह बारिश लाभकारी होगी।

बारिश में डूब गए निगम के दावे जगह-जगह जलभराव

मंगलवार सुबह हुई बारिश थोड़ी आफत भी बनकर आई। बारिश ने नगर निगम के दावों को धो डाला। बारिश इतनी तेज थी कि नालियों से लेकर पानी सड़कों और निचली कॉलोनियों में तो घरों तक पहुंच गया। रुड़की रोड पर भी कई जगह जलभराव की समस्या देखने को मिली ऐसे ही शहर के विभिन्न हिस्सों में भी जलभराव की समस्या होने के कारण स्थानीय लोगों को परेशान होना पड़ा। यहां तक कि दुपहिया वाहन स्वामी भी बारिश के चलते फस गए और परेशान रहे।

पुरानों की उदासीनता, नये पर फोड रहे ढीकरा

मेरठ: पुराने नगरायुक्त की उदासीनता के चलते नये नगरायुक्त को सुननी पड़ रही हैं। जो पूर्व में नगरायुक्त रहे हैं, उनके कार्यकाल में नगर के नालों की सफाई होनी चाहिए थी, जो नहीं हुई। वर्तमान में नगरायुक्त अमित पाल शर्मा हैं। हाल ही में उन्होंने नगरायुक्त का कार्यभार ग्रहण किया, तभी से नालों की सफाई में टीम लगा दी। यदि पिछले नगरायुक्तों ने पूरे वर्ष नालों को लेकर ध्यान दिया होता तो शायद इतनी दुर्गति नहीं होती। मीडिया भी वर्तमान नगरायुक्त पर चिल्ला रही हैं, लेकिन उनको क्या दोष हैं? उनको चार्ज ही जब मिला, जब सिर पर मानसून आ गया। फिर भी उन्होंने प्रयास किये कि नालों की सफाई हो जाए, लेकिन नहीं हो पाई। पुराने नगरायुक्त की उदासीनता नये नगरायुक्त अमित पाल शर्मा को भारी पड़ रही हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

छात्रों के लिए दो दिवसीय तनाव प्रबंधन कार्यशाला शुरू

जनवाणी ब्यूरो | वाराणसी: पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय धुबरी,...

विद्यार्थी परीक्षा से घबराएं नहीं योजनाबद्ध तरीके से करें तैयारी

 परीक्षा का समय निकट आते ही छात्रों की दिनचर्या...
spot_imgspot_img