- वेस्ट यूपी में चार दिन तक भारी बारिश का अलर्ट
- तापमान में आई गिरावट, बढ़ी नमी
जनवाणी संवाददाता
मोदीपुरम: वेस्ट यूपी में एक बार मौसम ने फिर से पलटी मार दी है। मौसम के पलटी मारने के साथ दिन के तापमान में गिरावट आ गई और मौसम विभाग ने आगामी चार दिन तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिससे मौसम काफी बदलाव दिखाई देगा। अक्टूबर माह के दूसरे सप्ताह के शुरू होते ही मौसम के रंग भी बदल गए हैं। तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है।
मौसम में लगातार परिवर्तन के चलते बारिश का दौर बढ़ता ही जा रहा है। बारिश होने से मौसम खुशनुमा हो गया है और तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 27.0 डिग्री व रात का न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
जबकि अधिकतम आर्द्रता 95 में न्यूनतम आर्द्रता 78% दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिक डॉ. एन सुभाष का कहना है कि वेस्ट यूपी में चार दिन तक मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मेरठ समेत आसपास के जिलों में भारी बारिश होगी।
बारिश में धुल गया प्रदूषण साफ हो गई हवा
क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा भले ही प्रदूषण को कम करने के लिए अनेक प्रयास किए जा रहे हो, लेकिन इंद्र देवता की मेहरबानी के चलते बारिश होने से लगातार वायु प्रदूषण की गुणवत्ता में काफी सुधार किया जा रहा है। शुक्रवार को भी बारिश के चलते सब देखने को मिला मेरठ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 37 लगातार वायु प्रदूषण की गुणवत्ता में काफी सुधार किया जा रहा है।
शुक्रवार को भी बारिश के चलते हैं सब देखने को मिला। मेरठ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 37 रिकॉर्ड किया गया। जो बहुत ही अच्छी श्रेणी में है, हवा भी दिन भर साफ है। बारिश अगर आगे भी ऐसी रही तो एयर क्वालिटी इंडेक्स आने वाले दिनों में भी कम ही रहेगा।