Tuesday, April 29, 2025
- Advertisement -

Baghpat Breaking: घरेलु विवाद में महिला ने बेटी संग खाया जहर,बच्ची की मौत,मौके पर पहुंची पुलिस

  • बिजरौल गांव में हुई घटना से गांव में शोक

जनवाणी संवाददाता |

बड़ौत: बड़ौत कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बिजरौल गांव में एक 24 वर्षीय महिला ने खुद जहर का सेवन कर अपनी डेढ़ वर्षीय बच्ची ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खा लिया। इस घटना के पीछे पारिवारिक विवाद की बात सामने आ रही है। जहर खाने से मासूम बच्ची दिव्यांशी की मौके पर ही मौत हो गई। महिला पिंकी की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे प्राथमिक इलाज के बाद निजी अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया है।

शादी के बाद से ही पारिवारिक कलह का माहौल

सहारनपुर की रहने वाली महिला पिंकी की शादी दो वर्ष पूर्व बिजरौल निवासी राजू के साथ हुई थी। बताया जा रहा है कि शादी के बाद से ही पारिवारिक कलह का माहौल बना हुआ था। घटनास्थल पर मौजूद परिजनों और ग्रामीणों ने महिला के पति राजू पर ही जहर देने का गंभीर आरोप लगाया है।

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने महिला के बयान दर्ज करने की कोशिश की, लेकिन उसकी हालत बेहद नाजुक होने के कारण अब तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला बेहद संवेदनशील है। हर पहलू से जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा एफएसएल टीम को भी मौके पर भेजकर साक्ष्य एकत्र किए गए। इनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

घटना को लेकर शोक और आक्रोश का माहौल

गांव में इस घटना को लेकर शोक और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोग दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की बात कही जा रही है। फिलहाल महिला को गम्भीर हालात के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है ।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Mohini Ekadashi 2025: मोहिनी एकादशी व्रत कब है? जानें तिथि और महत्व

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: आधी रात को अवैध खनन पर छापेमारी, जान बचाकर भागे माफिया

जनवाणी टीम |बिजनौर: जनपद बिजनौर में अवैध खनन को...

Meerut News: ईटों से भरे डंपर ने स्कूटी सवारी युवक को कुचला मौके पर मौत, हगांमा

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: फतेहल्लापुर चौकी के समीप स्कूटी पर...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here