सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय राज्यमंत्री चौधरी जयंत सिंह ने समारोह में किया परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास
बस अड्डा, राजकीय आईटीआई भवन, राजकीय कन्या इंटर कालेज व बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य का हुआ लोकार्पण
जनवाणी संवाददाता |
बागपत: छपरौली की सरजमीं से जनपद को 351 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात सीएम योगी आदित्यनाथ ने बागपत जनपद को दी हैं। 351 करोड़ रुपये की 281 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय राज्य मंत्री चौधरी जयंत सिंह ने किया है।
श्री विद्या मंदिर इंटर कालेज में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह की प्रतिमा के अनावरण समारोह में जनपद को 281 विकास की परियोजनाओें की सौगात दी गई है। 351 करोड़ रुपये की यह सौगात देते हुए परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया है। इनमें दुड़भा गांव में तैयार किया गया बस अड्डा, पिलाना ब्लॉक के खट्टा प्रहलादपुर में राजकीय आईटीआई भवन, सिंघावली अहीर एवं बिलौचपुरा में राजकीय कन्या इंटर कालेज, यमुना नदी के किनारे जागौस में बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य का लोकार्पण किया गया।
इनके अलावा बड़ौत-अमीनगर सराय मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, छपरौली में बिजवाड़ा-ककड़ीपुर-माखर रजवाहे की पटरी का नवनिर्माण, नैथला मोड़ से राजपुर-खामपुर मार्ग दो लेन चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, बागपत-मुरादनगर मार्ग का 15.000 ये 22.825 तक चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, आईआरक्यूपी योजना के अंतर्गत बागपत-मुरादनगर मार्ग के किमी. एक से 14 तक सुदृढ़ीकरण, मेरठ-बड़ौत स्टेट हाइवे 119 पर हिंडन नदी पर नया पुल, जिला चिकित्सालय में 50 बेड का क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक का शिलान्यास किया गया। इनके अलावा भी तमाम परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया।
What’s your Reaction?
+1
2
+1
30
+1
4
+1
8
+1
4
+1
4
+1
7