जनवाणी संवाददाता |
बागपत: उत्तर प्रदेश के सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण विभाग के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने पिलाना ब्लॉक के गांव हरियाखेड़ा में ग्राम समूह हरियाखेड़ा पाइप लाइन का स्थलीय निरीक्षण करते हुए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने परियोजना को गुणवत्तपूर्ण कार्य करते हुए पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि परियोजना को समय से पूरा किया जाए।
इससे पहले मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने पुरा महादेव स्थित श्री परशुरामेश्वरम महादेव मंदिर में भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करते हुए पूजा अर्चना की। मेरठ रवाना होने से पूर्व मंत्री अमीनगर सराय के चेयरमैन सुनीता मलिक के आवास पर भी पहुंचे। इस अवसर पर भाजपा विधायक योगेश धामा लोन के विधायक नंदकिशोर गुर्जर, पूर्व चेयरमैन अनिल मलिक, शशांक मलिक आदि मौजूद रहे।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1