जनवाणी ब्यूरो |
बलरामपुर: इण्डियन बैंक के बैंक मित्र धर्मेन्द्र तिवारी पुत्र वीरेन्द्र तिवारी निवासी गोदहना थाना गौरा चौराहा बलरामपुर जो कि तुलसीपुर से अपने गाँव गोदहना को मोटरसाइकिल से जा रहे थे। रास्ते में ग्राम विलोहा के पास एक सफेद रंग की मारूति कार सवार कुछ लोगों के द्वारा धर्मेन्द्र उपरोक्त को ओवरटेक करते हुए सड़क पर गिराकर उनके बैग में रखे रूपये 1,80,000/- की लूट कर फरार हो गए।
घटना की सूचना थाना स्थानीय पर दिया गया। जिस पर पुलिस ने मु0अ0सं0 301/22 धारा 394 भादवि पंजीकृत किया गया। जिसके क्रम में अनावरण के प्रयास में लगी पुलिस की टीमों द्वारा घटना का सफल अनावरण 24 घण्टे के अन्दर करते हुए घटना में संलिप्त सभी 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त वाहन सफेद मारूति कार के साथ-साथ घटना में लूटी गयी सम्पूर्ण धनराशि रूपये 180000/- बरामद कर लिया गया।