- बाजारों में रौनक लौटी जमकर हुई त्योहारों पर खरीदारी
जनवाणी संवाददाता |
मोदीपुरम: कोरोना काल के बाद फिर से चूड़ी उद्योग को उम्मीद जगनी शुरू हो गई है। आर्थिक मंदी का दंश झेलने के बाद यह कारोबार फिर से उठने की कगार पर पहुंच गया है। इस कारोबार से जुड़े लोग भी धीरे-धीरे अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में जुट गए हैं। पहले दीपावली और अब ईद के पर्व पर इस कारोबार को चार चांद लगते हुए दिख रहे हैं।
आर्थिक मंदी से उबरने के बाद अब इस उद्योेग से जुड़े लोगों के चेहरे पर मुस्कान दिखाई दी है। जहां होली के पर्व पर यह कारोबार अच्छा खासा रहा। वहीं, ईद के पर्व पर भी इस कारोबार की अच्छी खासी इनकम होने की उम्मीद लगी हुई है। अगर माना जाए तो यह उद्योग फिर से धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है।
महानगर से 25 किमी दूरी पर स्थित लावड़ कस्बे में चूड़ी उद्योेग का अच्छा खासा कारोबार है। इस कारोबार से में लगभग 100 से 150 परिवार जुड़े हुए हैं। इस उद्योग से जुड़े लोग घर पर ही इन चूड़ियों पर हाथ के द्वारा डिजाइनर चूड़ी तैयार की जाती है। इस उद्योग से जुड़े लोग अपनी मेहनत से अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं, लेकिन इस उद्योग को उस समय गहरा झटका लगा।
जब आर्थिक मंदी और कोरोना काल के कारण यह उद्योग आर्थिक मंदी का शिकार हो गया। जिसके चलते इस कारोबार से जुड़े लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच गया था, लेकिन एक बार फिर से इस उद्योग से जुड़े लोगों को उम्मीद जगने लगी है। इस कारोबार से जुड़े हाफीज आमिर का कहना है कि होली के पर्व पर इस बार चूड़ी का कारोबार अच्छा खासा रहा है। ईद के पर्व पर भी इस बार चूड़ी का कारोबार अच्छा रहने की उम्मीद है। इसके लिए तैयारी की जा रही है। नए-नए डिजाइन की चूड़ियों को तैयार किया जा रहा है।
चूड़ी कारोबारी मारुफ कमाल का कहना है कि इस बार इस उद्योग में फिर से पटरी पर लौटने की उम्मीदे शुरू हो गई है। इस कारोबार से जुड़े परिवारों के लिए भी खुशी का माहौल है। क्योंकि इस बार थोड़ा अच्छा खासा इस कारोबार को रफ्तार मिल रही है। राजा चूड़ी सेंटर के मालिक राजा का कहना है कि ईद के पर्व पर इस बार इस कारोबार को नई दिशा मिलेगी। इस कारोबार से जुड़े लगभग 150 परिवारों को भी संजीवनी मिलने की उम्मीद है। होली के पर्व पर इस बार लाखों रुपये का कारोबार इस बार हुआ है। जो कि उद्योग के लिए यह बेहतर और शुभ संकेत है।
जरकन नगों वाली चूड़ियां की जा रही तैयार
ईद के पर्व पर जरकन की नगों वाली चूड़ियों को इस बार अच्छी खासी तरजीह दी जा रही है। चूड़ी कारोबारियों की माने तो उनका कहना है कि इस बार चमक धमक को ज्यादा पसंद किया जाएगा। इसलिए जरकन की चूड़ियों को खास तैयार किया जा रहा है। बाजारों में अभी से ही इन चूड़ियों की डिमांड़ बढ़ी हुई है। इसलिए इस बार इन चूड़ियों को डिमांड पर तैयार किया जा रहा है और यह महिलाओं की पहली पंसद होगी।
ये हैं चूड़ियों के दाम
- स्पेशल जरकन नग चूड़ी-12 150 रुपये
- जरकन नग वाली चूड़ी-12 120 रुपये
- सादा नगों वाली चूड़ी-12 100 रुपये
- प्लेन सादा चूड़ी-12 80 रुपये
- सादा चूड़ियां-12 50 रुपये