- गढीपुख्ता में कैबिनेट मंत्री ने किया पेंशन शिविर का उद्घाटन
जनवाणी संवाददाता |
गढ़ीपुख्ता: प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार हर वर्ग की हितैषी है। सरकार द्वारा बिना भेदभाव के पात्रों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।
कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा को सोमवार को कस्बे के नगर पंचायत कार्यालय में समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न पेंशन के शिविर का उद्घाटन करने के बाद शिविर में आए लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार अंत्योदय की नीति पर चलते हुए पात्र व्यक्ति की चौखट पर चलकर उसको सरकारी योजना का लाभ देने का काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में सरकारी योजनाओं का लाभ भेदभाव कर सत्ता सुख के लिए दिया जाता था। उन्होंने शिविर में आए समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शिविर में आए लोगों के साथ व्यवहारिक बनें। उनको योजनाओं की जानकारी दें।
इस दौरान समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन एवं आय-जाति तथा निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किए गए। शिविर में वृद्धा पेंशन के 53, दिव्यांग पेंशन के 11, निराश्रित पेंशन के 17 एवं आय के 116 प्रमाण पत्र निर्गत किये गए।
इस अवसर पर सैनी सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश सैनी, नगर पंचायत ईओ अंशुमान सिंह, नरेंद्र गोयल सभासद, ईश्वर सिंह, राजेन्द्र शर्मा, योगेश राझड, सुखमाल चौधरी, पंकज कौशिक, टेकचंद मित्तल आदि मौजूद रहे।