Thursday, March 20, 2025
- Advertisement -

बंगाल चुनाव फेस दो: नंदीग्राम में मतदाताओं की लंबी-लंबी कतार, सुवेंदु ने डाला वोट

  • 75 लाख मतदाता 191 उम्मीदवारों की किस्मत का करेंगे फैसला

  • सबकी नजरें हाई प्रोफाइल नंदीग्राम सीट पर टिकीं

  • दूसरे चरण में 152 पुरुष और 19 महिला प्रत्याशी

  • प्रधानमंत्री मोदी ने की भारी संख्या में मतदान की अपील

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के तहत बृहस्पतिवार को हो रहे मतदान में लोगों से भारी संख्या में भाग लेकर लोकतंत्र के इस उत्सव को मजबूत करने की अपील की। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘असम चुनाव में आज दूसरे चरण के तहत मतदान हो रहा है।

सभी योग्य मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि वे अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र के इस उत्सव को मजबूत बनाएं।’’ एक अन्य ट्वीट में उन्होंने बंगाल के लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की।

22

वोट डालने में ऐसे मदद कर रहे आईटीबीपी के जवान                       

पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के मतदान के लिए आईटीबीपी के जवान तैनात किए गए हैं, जो वोट डालने में लोगों की भी मदद कर रहे हैं। पूर्वी मिदनापुर में मतदान केंद्रों पर तैनात जवान वोट डालने में बुजुर्ग मतदाताओं के लिए भी काफी मददगार साबित हो रहे हैं।

बंगाल चुनाव: सुवेंदु ने लोगों से की यह अपील                         

सुवेंदु अधिकारी ने मतदान करने के बाद लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की। उन्होंने कहा कि पूरे देश की नजरें नंदीग्राम पर बनी हुई हैं। लोग इंतजार कर रहे हैं कि यहां विकास जीतेगा या तुष्टिकरण की राजनीति।

बंगाल चुनाव: सुवेंदु अधिकारी ने किया मतदान                                  

पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम सीट से भाजपा उम्मीदवार सुवेंदु अधिकारी वोट डाल चुके हैं। उन्होंने कहा कि बंगाल में विकास ही सबसे बड़ा मुद्दा है। राज्य में तुष्टिकरण के खिलाफ मतदान हो रहा है।

बंगाल चुनाव: डेबरा में भी जमकर डाले जा रहे वोट                          

पश्चिम बंगाल की डेबरा विधानसभा सीट पर भी मतदान काफी जोर-शोर से हो रहा है। यहां बूथ नंबर 76 के बाहर लोगों की लाइनें लगी हुई हैं। बता दें कि यहां तृणमूल कांग्रेस के हुमायूं कबीर और भाजपा की भारती घोष के बीच कांटे का मुकाबला है।

बंगाल चुनाव: मतदान के लिए नंदीग्राम के लोगों में उत्साह                   

नंदीग्राम में ममता बनर्जी और सुवेंदु अधिकारी के बीच चुनावी मुकाबले पर हर किसी की नजरें बनी हुई हैं। इस बीच मतदाताओं में भी वोटिंग को लेकर काफी उत्साह नजर आया। यहां बूथ नंबर 110 पर सुबह से ही लंबी-लंबी कतारें लग गईं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Importance Of Makeup: क्यों जरूरी है मेकअप लगाना? जानिए इसके साइकोलॉजिकल फायदे

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Chhattisgarh News: बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़,एक जवान शहीद, 22 नक्सली ढ़ेर

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: आज गुरूवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर...
spot_imgspot_img