Monday, September 25, 2023
HomeUttar Pradesh NewsMeerutभागवत कथा में भजन क्यों घबराऊ मैं मेरा तो श्याम से नाता...

भागवत कथा में भजन क्यों घबराऊ मैं मेरा तो श्याम से नाता है… पर झूमें भक्त

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: सदर में चल रही भागवत कथा के दूसरे दिन अनिरुद्ध महाराज के दर्शन करने के लिए मेरठ से ही नहीं शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, रुड़की आदि से भी श्रद्धालु पहुंचे। पंडाल में भरे पानी में बैठकर लोगों ने कथा का आनंद लिया पानी को देखकर भी श्रद्धालुओं की आस्था नहीं डगमगाई।

श्रीमद् भागवत कथा के दौरान अनिरुद्ध आचार्य महाराज ने आज विष्णु भगवान के विराट स्वरूप के बारे में भक्तों को बताया और श्री ध्रुव चरित्र का वर्णन किया। वही महाराज द्वारा गाए गए भजन क्यों घबराऊ मैं मेरा तो श्याम से नाता है गीत पर पंडाल में बैठे लोग झूमने पर मजबूर हो गए। भागवत कथा में राजेश अग्रवाल, नरेंद्र सिंघल, विपिन अग्रवाल, सुमित सिंघल, विजय गोयल, विवेक रस्तोगी, सुरेंद्र सिंधु, गणेश अग्रवाल, पवन गर्ग आदि लोगों का सहयोग रहा।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments