Monday, September 25, 2023
HomeEntertainment NewsBollywood Newsबॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की मां का निधन, शोक की लहर

बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की मां का निधन, शोक की लहर

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज शुक्रवार को बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की मां शांतिरानी मिथुन का निधन हो गया। वह बीमार चल रहीं थीं। इस बात की पुष्टि एक्टर के छोटे बेटे नमाशी चक्रवर्ती ने की है।

मिथुन चक्रवर्ती मां को खो देने के बाद पूरी तरह से टूट गए हैं। इस दुख की घड़ी में ना सिर्फ बॉलीवुड सेलेब्स बल्कि कई राजनेताओं ने भी उनकी मां की मौत पर दुख जताया है।

बता दें कि तीन साल पहले कोविड के दौरान एक्टर के पिता बसंत कुमार चक्रवर्ती का 95 साल की उम्र में निधन हो गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार उनका निधन किडनी फेल होने की वजह से हुआ था और अब एक्टर के सिर से मां का साया भी उठ चुका है।

बॉलीवुड में कदम रखने से पहले मिथुन चक्रवर्ती अपने पेरेंट्स और 4 भाई-बहनों के साथ कोलकाता के जोड़ाबागान एरिया में रहते थे। फिर जब उन्हें इंडस्ट्री में ब्रेक मिला और एक्टर ने अपनी खास पहचान बना ली तो वो पेरेंट्स को भी मुंबई में ही ले आए।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments