जनवाणी संवाददाता |
धामपुर: भाकियू अराजनैतिक कार्यकर्ता ब्लॉक अध्यक्ष कविराज सिंह की नेतृत्व में गन्ना समिति पर एकत्रित हुए। इस दौरान किसानों ने समिति परिसर में सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने नायब तहसीलदार परमानंद श्री वास्तव को मुख्यमंत्री से संबोधित एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में किसानों ने सभी किसानों की धान की तौल कराने, बंद क्रय केंद्र को शीघ्र चालू करने, क्रय केंद्रों पर लेवर की व्यवस्था करने, क्रय केंद्रों से धान के ढुलान की व्यवस्था करने, गन्ना पर्ची पर गन्ना मूल्य डालने, रेलवे के चार फाटक बहुत बुरी हालत में है, इन फाटकों पर किसी भी समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इनको ठीक कराने की मांग की।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे
हॉकर अंकित 9897416820