- समस्याओं का समाधान न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी
जनवाणी संवाददाता |
खतौली: गुरुवार को दर्जनों भाकियू कार्यकर्ता हंगामा प्रदर्शन करते हुए खतौली के एक्सईएन कार्यालय विदयुत मीटर लेकर पहुचें जहा भाकियू कार्यकर्ताओं ने कार्यलय पर हंगामा प्रदर्शन किया, इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कार्यलय के बाहर झोटा बुग्गी, और टेक्टर ट्राली खड़ी कर धरने पर बैठ गये।
भाकियू ने कहा कि विधुत अधिकारी किसानों का उत्पीड़न कर रहे है, जिसे भाकियू कार्यकर्ता बर्दास्त नही करेंगे, कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी, अगर उनकी मांगों का जल्द समाधान नही हुआ तो भाकियू बेमियादी धरना प्रदर्शन करेगी। फिलहाल विधुत कार्यलय पर भाकियू का धरना अनिश्चितकालीन के लिये शुरू हो गया है।
गुरुवार को किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर भाकियू टिकैत कार्यकर्ता खतौली तहसील अध्यक्ष राहुल अहलावत के नेतृव में टेक्टर ट्रॉलियों पर विधुत मीटर लेकर खतौली के आवास विकास स्थित ई एक्शन ई कार्यलय पहुचें जहा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर टेक्टर ट्राली और भैसा बुग्गी को कार्यलय के बाहर बांधकर धरने पर बैठ गये।
धरने पर तहसील अध्यक्ष राहुल अहलावत ने कहा कि विधुत अधिकारी किसानों का उत्पीड़न कर रहे है, जिसे भाकियू बर्दास्त नही करेगी, कार्यकर्ताओं ने कहा कि विधुत अधिकारी किसानों की ट्युवेलो पर जबरन विधुत मीटर लगा रहे है। जो किसी कीमत पर लगने नही दिया जायेगा।
महापंचायत में राकेश टिकैत ने भी किसानों की ट्युवेलो पर विधुत मीटर नही लगाने की चेतावनी विधुत विभाग को दी थी। मगर फिर भी विधुत अधिकारी सुनने को तैयार नही है। एक सप्ताह पर विधुत अधिकारियों ने रतनपुरी थाने के गांव कैलाशनगर में किसानों को डरा धमका कर उनकी ट्युवेलो पर जबरन विधुत मीटर लगाने का प्रयास किया था। मगर भाकियू कार्यकर्ताओं ने विरोध कर विधुत अधिकारियों को गांव से भगा दिया था।
राहुल अहलावत ने कहा की विधुत विभाग किसानों को विधुत मीटर लगाने के लिये नोटिस भेज रहा है। इतना ही नही रात्रि के समय में विधुत अधिकारी गांव जाकर किसानों के घरों में छापेमारी कर रहे है। विधुत विभाग किसानों का शोषण करने पर तुला हुआ है। जबकि प्रदेश सरकार ने भी किसानों की ट्युवेलो पर मीटर नही लगाने के आदेश दिए हुए फिर भी ऊर्जा निगम सरकार के आदेशों की अवेहलना कर रहा है।
विधुत विभाग द्वारा किसानों और घरेलू उपभोक्ताओं पर फर्जी छापेमारी कर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। किसानों के ट्यूवेल पर लोड बढ़ाकर नोटिस जारी किये जा रहे है, तहसील में भरस्टाचार चरम सीमा पर है। कार्यकर्ताओ ने चेतावनी दी, अगर जल्द किसानों की समस्याओं का समाधान नही हुआ तो भाकियू विधुत विभाग के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेगी इसके बाद भाकियू ने धरने को अनिश्चितकालीन के लिये घोषित कर दिया है।
समाचार लिखे जाने तक भाकियू का ई एक्शन ई कार्यलय पर धरना जारी था। और भाकियू कार्यकर्ता भट्टी चढ़ाने की तैयारी कर रहे थे। धरना देने वालों में परविंदर ढाका, जुल्फिकार छोटा, राकेश चौधरी, अंकुश प्रधान, आबिद, गुलाब सिंह, सुमित, प्रमोद अहलावत भैसी, मुज्जमिल राणा, सत्यदेव चौहान, सचिन चौधरी, सतेंद्र आदि मौजूद रहे।