जनवाणी संवाददाता |
बिजनौर: भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने बिजनौर जनपद में बिलाई और चड्ढा ग्रुप की बिजनौर, चांदपुर और नजीबाबाद गन्ना मिल द्वारा किसानों का गन्ना भुगतान करने में देरी करने के साथ किसानों से पुराने रेट पर गन्ना लेने द्वारिकेश चीनी मिल बुंदकी, धामपुर व चांदपुर गन्ना मिल पिछले साल के रेट पर गन्ना खरीद कर मिल से निकलने वाली मैली किसानों को पिछले साल के ज्यादा रेट पर बेचकर किसानों का मैली बेचकर शोषण करने व सरकार द्वारा अभी तक गन्ना मूल्य घोषित न करने के विरोध में कलेक्ट्रेट में तम्बू गाड़ कर धरना प्रदर्शन शुरू कर आंदोलन शुरू कर दिया हैं। भीषण हाड़ कपाती हुई ठंड में खुले आसमान में पूरी रात किसानों को अलाव के सहारे ही काटनी पड़ी।