- रैन बसेरों में सुविधाएं और अलाव व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश
जनवाणी संवाददाता |
शामली: जिलाधिकारी जसजीत कौर ने सोमवार देर रात को शामली रेलवे स्टेशन, मिल रोड, रेलवे रोड, मिल गेट, फव्वारा चौक, विजय चौक, अजंता चौक के पास आदि स्थानों पर पहुंचकर वहां खुले आसमान में सोने को मजबूर लोगों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किए। डीएम ने सड़क किनारे ठंड में सोने को मजबूर लोगोें को रैन बसेरों में पहुंचने का आहवान किया। रेलवे स्टेशन पर डीएम को एक महिला मिली जिसे डीएम ने कंबल वितरण करने के साथ ही उसकी समस्या को भी जाना। जिसके बाद संबंधित का निर्देश दिए गए हैं।
डीएम जसजीत कौर ने रैन बसेरों का जायजा लिया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि रैन बसेरा में आने वाले व्यक्तियों को सर्दी से बचाव हेतु रजाई कंबल आदि की व्यवस्था मुहैया कराई जाए। कोई व्यक्ति खुले आसमान में तो रात नहीं काटे रहा है, ऐसे व्यक्तियों को तत्काल रैन बसेरे में ठहराया जाएं। सार्वजनिक स्थलों एवं चौराहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था अभी से शत-प्रतिशत सुनिश्चित कर ली जाए। रैन बसेरों में पानी, शौचालय, रजाई, गद्दे, मास्क, सैनिटाइजर के अलाव सभी व्यवस्था पूर्ण हों। डीएम ने उपस्थिति रजिस्टर का भी अवलोकन किया।
इस दौरान डीएम के साथ एसडीएम विशु राजा, तहसीलदार प्रशांत अवस्थी सहित नगर पालिका के अधिकारी मोजूद रहे।