Thursday, April 10, 2025
- Advertisement -

आंदोलन में फिर कूदी भारतीय किसान यूनियन, एनएच 58 पर तीन जगह लगाया जाम

  • पुलिस अधिकारियों के आग्रह पर एक तरफ से शुरू करें वाहनों की आवाजाही

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में लिए गए निर्णय के आधार पर सोमवार को भारतीय किसान यूनियन ने भी पंजाब के किसानों के समर्थन में आंदोलन छेड़ दिया है। इस कड़ी में सोमवार को नेशनल हाईवे 58 पर तीन स्थानों पर जाम लगा दिया। पहले किसानों ने दोनों ओर ट्रैक्टर खड़ा करके रास्ता अवरोध किया। बाद में पुलिस अधिकारियों के आग्रह पर एक ओर से वाहनों की आवाजाही शुरू कराई गई।

जाटोली कट पर बबलू जाटोली के नेतृत्व में किसानों ने ट्रैक्टर खड़े करके रास्ता जाम किया। यहां जाम के दौरान किसानों ने पंजाब के किसानों के आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने की बात कही। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में किसानों ने कंकरखेड़ा बाईपास पर कैलाश हॉस्पिटल के सामने जाम लगाया।

04 26

किसानों ने अपने साथ लाए गए ट्रैक्टर को हाईवे पर खड़ा करके मार्ग अवरुद्ध कर दिया। वहीं बाबा विजयपाल घोपला के नेतृत्व में किसान सुबह 10:30 एकत्र होकर मोहिउद्दीनपुर शुगर मिल पहुंचे।

जहां मिल के सामने नेशनल हाईवे पर इसी तरह ट्रैक्टर खड़े करके जाम लगाया। किसानों ने तीनों स्थानों पर अपनी मांगों के समर्थन में विश्व व्यापार संगठन का पुतला भी दहन किया।

मोहिउद्दीनपुर मिल के सामने विश्व व्यापार संगठन का पुतला पहुंचने के उपरांत भारतीय किसान यूनियन का वरिष्ठ नेता विजयपाल घोपला ने कहा कि सरकार किसानों का रास्ता रोक रही है।

इसके लिए सरकार माफी मांगे और किसानों की मांगों को पूरा करे। इस अवसर पर किसान नेता ने कहा कि विकसित देशों की भांति हिंदुस्तान में भी किसानों को ग्रांट दी जाए। विश्व व्यापार संगठन का पुतला दहन करने के बाद करीब 1:30 बजे मोहिउद्दीनपुर मिल के सामने किसानों ने अपना धरना प्रदर्शन समाप्त किया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Trump Tariffs: एप्पल लवर्स के लिए बुरी खबर, iPhone हो सकता है तीन गुना महंगा?

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Railway Recruitment: रेलवे विभाग में निकली 9 हजार से भी ज्यादा Vacancy,इस लिंक पर Click कर जानें पूरी डिटेल्स

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img