नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। कार्तिक आर्यन की अभिनीत हॉरर-कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 दिवाली के मौके पर बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। अभी हाल ही में फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया है। 3 मिनट 50 सेकेण्ड के इस ट्रेलर को फैंस का खूब प्यार मिला, और साथ ही साकारत्मक प्रतिक्रिया भी मिली है। यह फिल्म दिवाली पर सिंघम अगेन से टकराने वाली है।
ट्रेलर को मिले व्यूज के मामले में कार्तिक आर्यन की फिल्म ने अजय देवगन की फिल्म को पीछे छोड़ दिया है। हाल ही में सिंघम अगेन के ट्रेलर ने सभी प्लेटफॉर्म को मिलाकर कुल 13.8 करोड़ व्यूज के साथ नया रिकॉर्ड कायम किया था।
बता दें कि, कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 ने व्यूज के मामले में सिंघम अगने को काफी पीछे छोड़ दिया है। इस फिल्म ने पहले 24 घंटे में सभी प्लेटफॉर्म को मिलाकर 15.5 करोड़ से ज्यादा व्यूज बटोर डाले हैं।
फिल्म के अभिनेता कार्तिक आर्यन ने भी सोशल मीडिया पर अपनी खुशी साझा की। उन्होंने लिखा, “शानदार प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद, ये दिवाली भूल भुलैया वाली।”
सिंघम अगेन की बात करें
सिंघम अगेन की बात करें तो इस फिल्म में अजय देवगन के साथ करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह और अक्षय कुमार जैसे सितारे नजर आने वाले हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म में सलमान खान चुलबुल पांडे के रूप में कैमियो भी कर सकते हैं। वहीं भूल भुलैया 3 की बात करें तो इस फ्रेंचाइजी में विद्या बालन ने 17 साल बाद वापसी की है। फिल्म में इस बार रूह बाबा का मुकाबला दो मंजुलिका से होगा। टिकट खिड़की पर इससे पहले आई भूल भुलैया 2 ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।