सुशांत सिंह राजपूत की बहन बनकर भी जीता था दिल
जनवाणी फीचर डेस्क
बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकार भूमिका चावला 21 अगस्त का अपना जन्मदिन मनाती हैं। वह बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से बड़े पर्दे पर अमिट छाप छोड़ी और दर्शकों के दिलों को भी जीता। भूमिका चावला के जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको उनकी जिदंगी के बारे में कुछ खास बातें बताते हैं।
भूमिका चावला का जन्म 21 अगस्त साल 1978 में दिल्ली में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। इसके बाद उन्होंने हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़, भोजपुरी और पंजाबी फिल्मों में काम किया और खूब सुर्खियां बटोरीं। भूमिका चावला ने अपने करियर की शुरुआत तेलुगू फिल्म युवाकुडु से की थी। इसके बाद उन्होंने लंबे समय तक तेलुगू और तमिल फिल्मों में काम किया।
भूमिका चावला ने साल 2001 में तेलुगू फिल्म कुशी के लिए फिल्मफेयर में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार हासिल किया था। उन्होंने बॉलीवुड में कदम अभिनेता सलमान खान की फिल्म तेरे नाम से रखा था। उनकी यह फिल्म साल 2003 में आई थी। इस फिल्म में भूमिका चावला के किरदार के नाम निर्जरा था, जो आज भी पसंद किया जाता है। बॉलीवुड में अपनी पहली की फिल्म से भूमिका चावला काफी मशहूर हो गई थीं।
इसके बाद भूमिका चावला को कई बॉलीवुड फिल्मों में काम करने का मौका मिला। वह साल 2004 में अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म रन में नजर आईं, लेकिन उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। इस फिल्म के बाद भूमिका चावला ने दोबारा सलमान खान के साथ फिल्म सिलसिले और दिल जो भी कहे में काम किया, लेकिन दोनों ही फिल्में बुरी तरह फ्लॉप हुईं। बॉलीवुड में खुद का खास करियर न देखते हुए भूमिका ने फिर से अपना रुख साउथ सिनेमा की ओर कर लिया। वहां उन्होंने कई फिल्मों में काम किया जो हिट भी हुईं।
भूमिका चावला अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म एमएस धोनी अनटोल्ड स्टोरी में भी नजर आई थीं। इस फिल्म में उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की बहन का किरदार निभाया था। भूमिका चावला की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने योगा टीचर भरत ठाकुर से शादी की है। शादी से पहले इन दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया था और साल 2007 में शादी की। साल 2014 में भूमिका ने एक बेटे को जन्म दिया था। एक नॉन फिल्मी बैकग्राउंड वाले शख्स से शादी करने वाली भूमिका आज अपनी शादीशुदा जिंदगी एन्जॉय कर रही हैं।
👍