- मीनाक्षीपुरम, मामेपुर रोड वृंदावन कॉलोनी, योगीपुरम में गरजा एमडीए का बुलडोजर, अवैध कॉलोनियां ध्वस्त
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: मेरठ विकास प्राधिकरण (एमडीए) ने बुधवार को अवैध कॉलोनियों के खिलाफ व्यापक स्तर पर अभियान चलाया। मीनाक्षीपुरम मामेपुर रोड, वृंदावन कॉलोनी, योगी पुरम में अवैध कालोनियों पर प्राधिकरण इंजीनियरों की टीम ने फोर्स साथ में लेकर ध्वस्तीकरण किया। कई स्थानों पर प्राधिकरण इंजीनियरों की टीम को विरोध का भी सामना करना पड़ा, लेकिन इंजीनियरों ने तोड़फोड़ को जारी रखा। जोन-बी में लोकेश आदि ने खटकाना पुल के पास न्यू मीनाक्षी पुरम कॉलोनी मामेपुर रोड पर करीब 2000 वर्ग मीटर में अवैध रूप से विकसित की जा रही थी, जिस पर प्राधिकरण ने बुधवार को बुलडोजर चला दिया।
इंजीनियरों की टीम ने साइट आॅफिस और उसकी सड़कें उखाड़ दी। दूसरा अवैध कॉलोनी राजीव पुंडीर वृंदावन कॉलोनी सिखेड़ा रोड का है, जिस पर मेरठ विकास प्राधिकरण ने बुलडोजर चलाया। यहां करीब 8000 वर्ग गज में अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। यहां पर इंजीनियरों की टीम ने सड़कें, दीवार और साइट आॅफिस को जमींदोज कर दिया। तीसरा राजीव त्यागी, सोनू आदि रुड़की रोड स्थित तान्या आॅटोमोबाइल मारुति सर्विस सेंटर के पास करीब 20000 वर्ग मीटर में अवैध कॉलोनी विकसित कर रहे थे, इस कॉलोनी की सड़के, साइट आॅफिस और दीवारों पर बुलडोजर चला दिया। पूरी कॉलोनी को नेस्तनाबूद कर दिया।
चौथा सुनीता गुप्ता, अनिल गुप्ता और बबलू उर्फ विनय सिंह खसरा संख्या 145 शोभापुर योगीपुरम चौकी मैन बाइपास रोड पर करीब 5000 वर्ग मीटर जमीन में अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी, जिस पर प्राधिकरण इंजीनियरों ने ध्वस्तीकरण कर दिया। प्राधिकरण की बुधवार को अवैध कालोनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के दौरान जोनल अधिकारी मनोज तिवारी, अवर अभियंता सर्वेश गुप्ता, महादेव शरण, मनोज सिसोदिया और कंकरखेड़ा व पल्लवपुरम थानों की पुलिस मौजूद रही।