- Advertisement -
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: नगर निगम क्षेत्र में ट्रिपल इंजन सरकार होने के बावजूद लोग चंदा एकत्रित कर जलभराव की समस्या से निजात पाने के लिए स्वयं कदम उठा रहे हैं। नगर निगम के अधिकारियों की सांसें फूल रही हैं कि वह किन किन क्षेत्रों में जाकर जल निकासी की समस्या का समाधान कराएं।
यदि समय से नाला सफाई की समुचित व्यवस्था हुई होती तो शायद महानगर में जलभराव की गंभीर समस्या नहीं होती। वर्षों पहले लोग चंदा एकत्रित कर समस्या का समाधान करते थे। आज सरकार के द्वारा भारी-भरकम बजट खर्च करने के बावजूद भी लोगों को चंदा एकत्रित करना कहीं ना कहीं ट्रिपल इंजन सरकार के लिए शर्म की बात जरूर है।
नगर निगम की बड़ी लापरवाही एक जरा सी बरसात ने तोड़ दिया। पूरा रोडलिसाड़ी रोड क़ुबा मस्जिद के सामने बरसात के दौरान रोड पूरी तरह टूट गया। जिसके कारण कल 15 से जादा रिक्शा पलटी। जिससे लोगों को दिक्कत वह चोट का सामना करना पड़ा जिसमें एक बच्चा मरते-मरते बचा, जिसको देखते हुए आसपास से लोगों ने चंदा इकट्ठा करके रोड ठीक किए जिससे एक बडा हादसा होने से बच गया।
आज सुबह से दुबारा एक मलबा गिरा और आस पास के लोग उसको बराबर करते हुए दिखाई दिए। जिसमें, नाजिम उर्फ बादशाह, नौशाद, हासिद, मोनिश, जाहिद, उवेश, अफजाल, शादाब वसीम आदि ने मिलकर चंदे से मलबे की टोली गिरवाई।
- Advertisement -