Saturday, September 30, 2023
HomeNational Newsभारी बारिश से बिगड़े हालात पर पीएम मोदी ने वरिष्ठ मंत्रियों, अधिकारियों...

भारी बारिश से बिगड़े हालात पर पीएम मोदी ने वरिष्ठ मंत्रियों, अधिकारियों से की बात

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: देशभर में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई राज्यों में बाढ़ के हालत गंभीर हो रहे है तो वहीं दर्जनों मार्ग अवरुध हो गए है। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के कुछ हिस्सों में अत्यधिक बारिश से बिगड़े हालात का जायजा लिया है। उन्होंने इस बारे में वरिष्ठ मंत्रियों, अधिकारियों से बात की है। पीएमओ ने इस बारे में जानकारी दी है।

पीएमओ ने बताया कि पीएम मोदी ने वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों से बात की और भारत के कुछ हिस्सों में अत्यधिक बारिश के मद्देनजर स्थिति का जायजा लिया। ट्वीट में आगे बताया कि स्थानीय प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें प्रभावित लोगों की भलाई सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही हैं।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments