जनवाणी ब्यूरो |
मेरठ: आगामी पांच दिन तक मौसम विभाग ने वेस्ट यूपी में मौसम के शुष्क रहने के आसार जताए हैं। इस बीच दिन का तापमान 25-26 डिग्री के आसपास रहेगा। फिलहाल बारिश के आसार नहीं है। इस बीच प्रदूषण में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं होगी।
शुक्रवार को मौसम साफ रहा। दिन में मौसम गर्म हो रहा है, लेकिन रात में सर्दी का अहसास हो रहा है। शुक्रवार को मेरठ का एक्यूआई 90 दर्ज किया गया। जयभीमनगर 66, गंगानगर 101, पल्लवपुरम 104, बेगमपुल 125, दिल्ली रोड 118 दर्ज किया गया। सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ यूपी शाही का कहना है कि आगामी पांच दिन तक वेस्ट यूपी के सभी जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा।
अधिकतम तापमान 25-26 के आसपास रहेगा और रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे रहने के आसार हैं। दिन में धूप के निकलने से मौसम में गर्मी दिखाई देगी। हवा के चलने से प्रदूषण में धीरे धीरे बढ़ोतरी होगी।