नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बिग बॉस ओटीटी 3 शुरू हो चुका है। वहीं सोशल मीडिया पर लोग इसको लेकर जमकर रिएक्शन दे रहें हैं। इसी बीच एक बार फिर बिग बॉस की ही एक्स कंटेस्टेंट ने ओटीटी 3 के अरमान मलिक पर लताड़ लगाई है। बताया जा रहा है कि टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने यूट्यूबर अरमान मलिक के दो बीवियों को लेकर दिए हालिया बयान को लेकर उन पर दोबारा निशाना साधा है।
दरअसल, बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट और टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने एक्स अंकाउट पर बिग बॉस ओटीटी 3 का छोटा-सा क्लिक शेयर किया है। इस वीडियो में यूट्यूबर अरमान कहते सुनाई दे रहे हैं कि हर आदमी दो बीवियां चाहता है। अरमान का ये दो पत्नियों वाला बयान की एक्ट्रेस को बिल्कुल रास नहीं आया है और वो इसे सुनकर एक बार फिर आग बबूला हो गई हैं। जबकि वो इससे पहले ही अरमान की एंट्री को गंदगी का नाम दे चुकी हैं।
https://x.com/Devoleena_23/status/1805644005361041653
अरमान के बयान पर भड़की देवोलीना
देवोलीना ने अरमान मलिक के हालिया बयान पर टिप्पणी करते हुए यूट्यूबर के बयान की खूब आलोचना की है। देवोलीना ने ट्वीट कर लिखा, ‘मैं हर आदमी के बारे में नहीं कह सकती, लेकिन साफ तौर पर जो लोग अश्लील इरादे रखते हैं, वो 2, 3 या 4 पत्नियां रखना चाहते होंगे। कृपया यह गंदगी बंद करो। भगवान के लिए इसे बंद करो।
किसी दिन अगर वही पत्नियां ये कहने लगें कि उन्हें भी 2-2 पति चाहिए, तो उसे भी देखने का मज़ा लें। हालांकि, मुझे नहीं लगता कि वो दिन दूर है। फिर, मैं उन लोगों को देखना चाहूंगा जो अब कहते हैं, ‘यह उनका जीवन है, अगर वह दोनों या तीनों को एक साथ खुश रख सकता है, तो क्या दिक्कत है?’
बहुविवाह को एक्ट्रेस ने बताया गलती
एक्ट्रेस का गुस्सा इतने में भी कम नहीं हुआ और उन्होंने आगे अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, ‘ फिक्र मत करो। यह कर्म चक्र इस तरह से काम करता है। किसी दिन, कोई लड़की कहेगी कि वह दो पति रखना चाहती है और उन्हें खुश रखेगी, फिर मैं देखूंगी कि आप में से कितने लोग उसका सपोर्च करने के लिए आगे आएंगे। मगर तब लोगों का झुंड लड़की के कैरेक्टर पर उंगली उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
एक सोसाइटी के तौर पर हम पहले से अंत के रास्ते पर है, क्योंकि कोई गलती कई साल से हो रही है। इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं हैं कि उसे आगे भी जारी रखा जाए। यह हर गलत काम को सही ठहराता है। मेरी नज़र में, यह गलत है, बहुविवाह गलत है और यह हमेशा गलत ही रहेगा। लेकिन क्या करें कि जब तक खुद नहीं चुकाया जाता तब तक समझ नहीं आता। तो सभी को शुभकामनाएं’