जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: सीएम नीतीश कुमार ने शराबबंदी की समीक्षा के बाद यह साफ-साफ कहा था कि जिस भी थाना क्षेत्र में शराब पकड़ी जाएगी, उससे संबंधित थानेदार पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी। लेकिन सीएम के इस आदेश के 3 दिन बाद ही पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में शराब पार्टी का बड़ा खुलासा हुआ है।
राजधानी पटना के पॉश इलाके आशियाना नगर में बेली रोड फ्लाईओवर के पिलर नंबर 68 के पास स्थित अमन होटल में शराब पार्टी का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इस रेड से शराबबंदी कानून में चल रहे खेल का खुलासा हुआ है।
पटना में दिखा सीएम के एक्शन मोड का असर
पुलिस ने बताया कि अमन नाम के होटल में शादी पार्टी चल रही थी। पुलिस ने दो कमरों में रेड मारी। उसमें पानी के साथ शराब व नमकीन का भी इंतजाम था। पुलिस का कहना है कि दो कमरों से कुल दस लोगों को पकड़ा गया है। एक कमरे से चार व दूसरे से छह पकड़े गए हैं।
सीएम नीतीश कुमार के एक्शन मोड को देखते हुए शराब की सूचना पर होटल में भारी पृुलिस बल के साथ अफसरों की फौज जुट गई। अब मामले की जांच की जा रही है कि शराब कहां से आई थी और इसका सेवन कौन-कौन लोग कर रहे थे। सचिवालय की महिला एएसपी भी मौके पर पहुंचकर और जांच-पड़ताल में जुट गई हैं।