जनवाणी संवाददाता |
बिजनौर: नैनीताल देहरादून नेशनल हाईवे पर शेरकोट के पास नैनीताल किच्छा से अपने घर शामली जा रहे कार सवार अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई इसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत पर गई। दो युवक घायल हो गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शामली कांधला निवासी तनवीर पुत्र हाजी फैहमीद 35 वर्ष ,लियाकत पुत्र सदाकत 41 वर्ष निवासी गांव तपराला थाना झिझाना नौशाद पुत्र दिलशाद व मसरूर निवासी जिला शामली किसी व्यापार के सिलसिले में रविवार की देर रात लगभग एक बजे किच्छा से कार द्वारा वापस लौट रहे थे।
शेरकोट हाईवे पर संसार सिंह के पेट्रोल पंप के सामने पहुँचे तो पीछे तेज गति से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी। इससे कार सवार तनवीर व लियाकत की मौके पर ही मौत हो गई तथा नौशाद व मसरूर गम्भीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी धामपुर भेजा। दो युवकों को डॉक्टर ने मृतक घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
अधिक जानकारी के लिए दैनिक जनवाणी पढ़ें।