जनवाणी संवाददाता |
बागपत/बिनौली: दरकावदा मार्ग पर अज्ञात ट्रेक्टर ट्राली के चालक ने बाईक सवार युवकों को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार एक की मौके पर ही मौत हो गयी ओर दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है।
दरकावदा गांव निवासी मुसरफ उम्र 21 वर्ष पुत्र मेहराजुद्दीन अपने बुआ के लड़के फरदीन पुत्र रहीस निवासी फूड खतौली को बिनौली से बाईक पर लेकर दरकावदा जा रहा था। कि मार्ग पर ईंट भट्ठे के पास एक अज्ञात ट्रेक्टर ट्राली के चालक उनकी बाईक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
जिससे वे दोनों सड़क पर दूर जाकर पड़े और मुसरफ की मौके पर ही मौत हो गयी, इस दौरान फरदीन गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सीएचसी बिनौली से जिला अस्पताल बागपत के लिए रेफर किया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बागपत भेजा गया।
इंस्पेक्टर एमपी सिंह ने कहा कि तहरीर आने पर रिपोर्ट दर्ज करवाई की जाएगी।