- तेज रफ्तार में बाइक सवार युवक खतरनाक स्टंट करते हुए तेज रफ्तार में आया
जनवाणी संवाददाता |
मोदीपुरम: शुक्रवार को चार बाइक सवार करीब पांच, छह युवक डीएमए के मुख्य गेट के पास पहुंचे। उसके बाद युवकों ने हेलमेट और मास्क पहनकर बाइक पर सवार हुए और मोदीपुरम चौकी के पास पहुंचे। वहां से तेज रफ्तार में बाइक सवार युवक खतरनाक स्टंट करते हुए तेज रफ्तार में आया। दोनों बाइक सवार युवक स्टंट करते हुए सर्वहित नर्सिंग होम तक पहुंचे। वहां से वापस स्कूल गेट पर पहुंचे। फिर दोबारा से चार बाइकों पर युवक सवार हुए और दोबारा से चौकी तक गए, जहां से वापस नर्सिंग होम तक अगला पहिया उठाकर स्टंट किया। इस दौरान हाइवे पर स्टंटबाजों के कारण हादसा होने से बचा।
जबकि अन्य युवक मोबाइल से वीडियो बना रहे थे। पूछने पर युवकों ने बताया कि वह सरधना और रोहटा रोड के रहने वाले हैं। सभी युवक संप्रदाय विशेष के थे। युवकों ने कहा कि वह इसी तरह के वीडियो हाइवे पर शूट कर इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर अपलोड करते हैं। इसी बीच एक दारोगा मौके पर पहुंचा। दारोगा ने युवकों को पकड़ने का प्रयास किया, मगर दारोगा को अकेला देख युवक मौके से फरार हो गए। एसओ पल्लवपुरम मुन्नेश सिंह का कहना है कि बाइकों के रजिस्ट्रेशन के नंबरों के आधार पर स्टंटबाज पकड़े जाएंगे।
रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी के आगे खड़ी थी बाइक, पकड़ी
मेरठ: सिटी स्टेशन के यार्ड में लाइन नंबर आठ पर असम से पेट्रोल लेकर आई एक मालगाड़ी खड़ी थी। उसे परतापुर साइडिंग पर भेजा जाना था। शाम करीब सवा चार बजे उक्त मालगाड़ी को चला था। चार बजे ट्रेन के चालक ने देखा कि कोई युवक काले रंग की स्पलेंडर बाइक को रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी के आगे खड़ी करके चला गया। उसने आवाज लगाई, लेकिन युवक ने अनसुना कर दिया और सिटी स्टेशन पर चला गया। इसी बीच चालक ने मालगाड़ी के आगे बाइक खड़ी होने की सूचना स्टेशन के स्टाफ को दी।
स्टेशन से रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के थाने पर सूचना दी गई और तुरंत बाइक को कब्जे में लेने को कहा। आरपीएफ के चार जवान मौके पर पहुंचे और बाइक को कब्जे में ले लिया। युवक ने बाइक को तलाशा। वह आरपीएफ थाने पहुंचा। आरपीएफ ने कोई लिखा पढ़ी नहीं की और बाईक को छोड़ दिया। इंस्पेक्टर आरपीएफ योगेन्द्र भाटी ने इस तरह की किसी घटना से इंकार किया। उन्होंने कहा कि स्टेशन के किसी भी रेलवे कर्मचारी ने उन्हें सूचना नहीं दी।
कैंट बोर्ड ने शहीद स्मारक से हटवाई अवैध पैंठ
मेरठ: छावनी परिषद की टीम ने शुक्रवार सुबह शहीद स्मारक पर अवैध रूप से लगने वाली पैंठ को हटवाया। टीम ने पैंठ में फड़ लगाकर सामान बेचने वालों का जब सामान जब्त करना शुरू किया तो उनमें भगदड़ मच गई। मिनटों में पैठ गायब हो गई और रास्ता साफ हो गया। हर शुक्रवार को शहीद स्मारक के आगे और आयकर विभाग व केन्द्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क कार्यालय के आगे व्यापारी फड़ व ठेले लगाकर रेडीमेड कपड़े, जूते, चप्पल, कैप, चश्मे, बेडशीट और अन्य घरेलू सामान बेचते हैं।
पैंठ सुबह पांच बजे से लग जाती है और दोपहर तीन बजे तक भीड़ रहती है। इस रोड से हजारों स्कूली बच्चे गुजरते हैं। पैंठ में जाम लगा रहता है, जिस कारण बच्चों को स्कूल जाने में देर हो जाती है। इस संबंध में लोगों ने कई बार कैंट बोर्ड से शिकायत कर पैंठ को यहां से हटवाने की मांग की, लेकिन कैंट बोर्ड कोई प्रभावी कदम नहीं उठाता। पिछले माह कैंट बोर्ड ने कांवड़ यात्रा से पहले पैंठ को हटवाया था। कई व्यापारियों का सामान जब्त कर लिया गया था और जुर्माना वसूलकर छोड़ा था।
शुक्रवार की सुबह कैंट बोर्ड की टीम सीईओ जाकिर हुसैन के निर्देशन में शहीद स्मारक पर पहुंची। टीम ने व्यापारियों का सामान उठवाया और जब्त करना शुरू कर दिया। इससे वहां भगदड़ मच गई। व्यापारी अपना सामान लेकर वहां से भाग गए। मिनटों में पैंठ हट गई। राजस्व अधीक्षक राजेश जॉन ने लाउडस्पीकर से ऐलान किया कि यदि आगे भी यहां पैंठ लगाई गई तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।