जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: सिंचाई विभाग की लापरवाही से आए दिन नित नए हादसे हो रहे हैं। मानो महकमे के अफसर कुंभकर्णी निद्रा में सोए हैं। तुर्रा ये है कि महकमे के अधिकारी बात करने से जहां कन्नी काट रहे हैं तो वहीं घटनाओं की जिम्मेदारी जंगली जानवरों पर थोपते भी दिखाई दे रहे हैं। इन घटनाओं से सीख लेकर उसमें सुधार की गुंजाइश न के बराबर दिखाई दे रही है। ऐसे में आम जनता अपनी फरियाद लेकर जाए तो जाए कहां, इस यक्ष प्रश्न का जवाब अब कौन देगा।
आपको बता दें कि जिले में पूठरी गांव निवासी 30 वर्षीय नीरज सैनी पुत्र राजा राम सैनी बाइक पर सवार होकर रिठानी लक्ष्मी फैक्ट्री में सुबह के समय जा रहे थे। रजवाहा कटी होने के कारण उसकी बाइक रजवाहे में जा गिरी और युवक की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। खबर है कि पुलिस मौके पर पहुंची गई है। फिलहाल शव पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा जा सका है।
अटेरना गांव में भी हो चुका है हादसा, नहीं हुई कार्रवाई
इससे पूरी एक हादसा अटेरना गांव में रजवाहा कटने हुआ था जिसमें गांव निवासी युवक बाइक लेकर अचानक रजवाहे में जा गिरा मगर किसी तरह से युवक की जान बच गई।
अब सवाल यह उठता है कि आखिर सिंचाई विभाग किस बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है।