जनवाणी संवाददात |
बागपत: प्रतिष्ठित बोतल बंद पेयजल ‘बिस्लेरी’ की नकल कर मिलते जुलते ‘बिलसेरी’ नाम से बोतल बंद पेयजल बना रही फैक्ट्री पर छापा मारकर खाद्य एवं औद्यधि विभाग की टीम ने फर्जी लेबल की 4 हजार बोतलें की जब्त हैं। साथ ही, बोतल बंद पानी के दो नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए हैं। बड़ौत तहसील क्षेत्र के गांव सादिकपुर स्थित फैक्ट्री में छापे की कार्यवाही घंटे तक चली।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
2