Monday, July 1, 2024
- Advertisement -
Homeसंवादभाजपा अयोध्या में यूं ही नहीं हारी

भाजपा अयोध्या में यूं ही नहीं हारी

- Advertisement -

 

SAMVAD


xcvxvccxजिस अयोध्या के राम मंदिर निर्माण के बल पर भाजपा तीसरी बार सत्ता में पूर्ण बहुमत से आने का सपना संजोए बैठी थी उसी अयोध्या ने पिछले दिनों मानसून पूर्व की केवल एक दिन की बारिश में यह बता दिया कि किस तरह मंदिर निर्माण व अयोध्या के विकास के नाम पर भ्रष्टाचार का खेल खेला गया है। गत दस वर्षों से सत्ता की गोद में बैठा मीडिया अयोध्या के विकास की इकतरफा गाथा गाने में व्यस्त था। चारों शंकराचार्य सहित और भी कई बड़े-बड़े संत महात्मा पुरजोर तरीके से यह आवाज उठा रहे थे कि चूंकि मंदिर निर्माण अभी अधूरा है लिहाजा अपूर्ण मंदिर भवन में विशेषकर आधे अधूरे मंदिर शिखर के नीचे राम लला की नई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करना शास्त्रसम्मत नहीं है। परंतु राजनीति के स्वयंभू चाणक्यों ने किसी संत महात्मा की बात पर ध्यान नहीं दिया। और केवल लोकसभा चुनावों के मद्देनजर 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का ‘ग्रांड शो’ रच डाला। और उसी स्वयंभू दूरगामी ‘चाणक्य नीति’ ने यह नारा दे दिया कि ‘जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे’। अपने विरोधियों को गोदी मीडिया के माध्यम से हिंदू विरोधी,राम विरोधी व सनातन विरोधी प्रचारित करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। गोदी मीडिया ने भले ही राष्ट्रीय स्तर पर सत्ता के पक्ष में माहौल बनाने में एड़ी चोटी का जोर लगा दिया, परंतु उत्तर प्रदेश के लोग विशेषकर अयोध्यावासी व स्थानीय समग्र साधु संत समाज अपूर्ण मंदिर भवन में निर्मित आधे-अधूरे मंदिर शिखर की सच्चाई से भी वाकिफ था और अयोध्या के विकास के नाम पर पूरे शहर की सड़कों नालों नालियों, सीवरेज प्रणाली के निर्माण में जम कर की गई लूट खसोट से भी परिचित था। आखिर कार राम मंदिर के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने स्वयं ही मंदिर निर्माण कार्य में लापरवाही का आरोप लगाते हुए यह दावा किया कि यह दूसरी बार है, जबकि राम मंदिर की छत से पानी टपक रहा है। आचार्य दास ने सवाल किया है कि जब राम लला के विराट दिव्य मंदिर के निर्माण में देश के सुप्रसिद्ध इंजीनियर लगे हैं, उसके बावजूद मंदिर की छत से पानी का टपकना आश्चर्यजनक है। जो मंदिर बन गए हैं और जहां रामलला विराजमान हैं, वहां पहली ही बारिश में पानी टपकने लगा। मंदिर के अंदर भी बरसात का पानी भर गया था। राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट को ध्यान देना चाहिए कि बने मंदिरों से क्यों पानी टपक रहा है?

पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के आरोपों के बाद राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र को यह सफाई देनी पड़ी कि मैंने खुद मंदिर की पहली मंजिल से बारिश का पानी टपकते हुए देखा है। इसके पीछे वजह यह है कि अभी मंदिर की दूसरी मंजिल पर निर्माण कार्य चल रहा है, जिससे इसकी छत पूरी तरह खुली है। इसलिए वहां पानी भर गया और छत से नीचे भी टपका। इस तरह खुले फर्श पर पानी टपक सकता है। लेकिन अगले महीने के अंत तक दूसरी मंजिल की छत बंद हो जाएगी, फिर यह समस्या नहीं होगी। नृपेंद्र मिश्र के बयान से ही यह साफ है कि मंदिर 22 जनवरी को भी अधूरा था और आज भी अधूरा है लिहाजा क्या वजह है कि उस समय शंकराचार्यों व संतों की बात नहीं मानी गई?

मानसून की शुरुआती बारिश में केवल अयोध्या राम मंदिर की छत से ही पानी नहीं टपका, बल्कि लगभग पूरी अयोध्या त्राहि-त्राहि करने लगी। एक दिन की बारिश में ही राम पथ पर सआदतगंज से लेकर लता चौक तक कम से कम 20 जगहों पर सड़कों में गड्झे पड़ गए। कई जगह सड़कें धंस गर्इं। नाले व नालियां जाम हो गए। जबकि हाई टेक अयोध्या के निर्माण का दावा किया जा रहा था। प्राप्त सूचनाओं के अनुसार सड़क धंसने वाली कुछ जगहों पर कुछ दिन पहले ही अमृत योजना के तहत सीवर पाइप लाइन बिछाने के लिए गड्ढा खोदा गया था। सीवर लाइन बिछाने का काम पूरा होने के बाद सिर्फ गिट्टी डालकर सड़क को अस्थायी रूप से पाट दिया गया। उसकी ठीक ढंग से मरम्मत नहीं कराई गई। इसी का नतीजा रहा कि बारिश में यहां पर सड़क धंस गई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि काम मानक के अनुरूप नहीं किया गया, जिसके कारण सड़क धंस गई। इसी तरह राम मंदिर के बिल्कुल करीब रेलवे स्टेशन मार्ग पर कॉलोनी जलवानपुरा में जलभराव हो गया, जिसके चलते लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया। अयोध्या नगर की दर्जनों दुकानों और मकान में बरसात का पानी घुसने से लोग परेशान हुए।

अयोध्या व उत्तर प्रदेश के सुदूर राज्यों में बैठे लोग गोदी मीडिया द्वारा परोसी गई हाई टेक अयोध्या व मंदिर निर्माण व प्राण प्रतिष्ठा समारोह व इसमें शामिल विशिष्ट व अतिविशिष्ट लोगों की भीड़ को चाहे जिस नजरिये से देख रहे हों, परंतु हकीकत में अयोध्या वासी बहुत करीब से न केवल इस ‘ढोल में छिपे पोल’ को देख रहे थे, बल्कि इसी प्रचारित हाई टेक अयोध्या के निर्माण व विकास के नाम पर उजाड़े गए अपने घरों की तबाही व अपने तबाह हुए व्यवसायों के भी भुक्तभोगी थे। वे यह भी देख रहे थे कि किस तरह सत्ता संरक्षण में बाहरी कंपनियों व ठेकेदारों द्वारा भगवान राम के नाम पर लूट मचाई जा रही है। यही वजह थी की विपक्षियों के बारे में सत्ता व मीडिया द्वारा तमाम दुष्प्रचार करने के बावजूद अयोध्यावासियों ने ‘जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे’ जैसे नारे को फर्जी समझते हुए भाजपा के प्रत्याशी को अप्रत्याशित रूप से हरा दिया और उस समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को विजयी बनाया, जिसके बारे में दुष्प्रचार किया जा रहा था कि यदि यह जीते तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलवा देंगे। दरअसल अयोध्या व उत्तर प्रदेश की जनता ने भाजपा के झूठ भ्रष्टाचार व पाखंड को भली भांति पहचान लिया था। भाजपा अयोध्या यूं ही नहीं हारी है।


janwani address 9

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments