- दावा, आज रैली में हजारों ट्रैक्टर-ट्राली के साथ आएंगे किसान
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष योगेंद्र चेयरमैन ने कहा कि एक ओर जहां किसान आंदोलन में अब तक 60 किसान शहीद हो चुके हैं और प्रधानमंत्री के मुंह से आह तक नहीं निकली, वहीं वे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री के इंतकाल पर ट्वीट कर दुख जताने में एक मिनट भी नहीं लगाते।
उन्होंने आरोप लगाए आज खुलेआम केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा लोकतंत्र का चीरहरण किया जा रहा है, जो समाज और राष्ट्र के लिए अत्यंत घातक है।
शुक्रवार को रालोद जिलाध्यक्ष योगेंद्र चेयरमैन झिंझाना क्षेत्र के गांव खोडसमा में 16 जनवरी शुक्रवार को नए कृषि कानून वापस लिए जाने की मांग को लेकर कलक्ट्रेट तक निकाली जाने वाली ट्रैक्टर-ट्राली रैली को सफल बनाने के लिए हुई किसानों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
जिलाध्यक्ष ने कह कि वर्तमान केंद्र एवं प्रदेश सरकार अहंकार के मद में इस कद्र चूर हैं कि देश की रीढ़ समझे जाने वाले देश के अन्नदाता को बर्बाद करने पर आमादा है। इतनी ठंड में दिल्ली के चारों ओर सड़कों पर कृषि कानूनों को रद्द किए जाने को लेकर आंदोलित किसानों की बात मानने को तैयार नहीं हैं।
यह प्रजातंत्र नहीं बल्कि हिटलर शाही है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की सुबह बिड़ौली से शामली कलक्ट्रेट तक हजारों ट्रैक्टरों के साथ किसान रैली निकालकर अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे। बैठक की अध्यक्षता विपिन चौधरी तथा संचालन बाबूराम पंवार व विपिन कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर सुरेंद्र गंदेवड़ा, सनोज चौधरी, बिजेंद्र मलिक, संजीव देशवाल, सर्वेश सिम्भालका, सरदार गुलाब सिंह, बाबूराम टोडा, सोमपाल बीडीसी, जयवीर सिंह, बलबीर सिंह, इकबाल, यशपाल मुखिया, मैनपाल, डा. सतीश, लाखन, जयवीर खोडसमा, सचिन, मोहरसिंह आदि उपस्थित रहे।