- जमीन पर कब्जा करने का भाजपा विधायक पर लगा है आरोप
जनवाणी संवाददाता |
सहारनपुर: भाजपा विधायक देवेंद्र कुमार निम के जमीन कब्जाने का मामला ठंडा नहीं पड़ रहा है। आरोप-प्रत्यारोप के दौर जारी हैं। फिलहाल, बुधवार को विधायक देवेंद्र निम ने अपने निवास पर प्रेस वार्ता की और कहा कि उन पर लगाए गए आरोप झूठे हैं।
विधायक ने पत्रकारों के समक्ष कहा कि मेरे वाद में प्रतिवादी सतीश कुमार निवासी हकीकत नगर ने जैसा दुष्प्रचार सोशल मीडिया में किया है, वह निंदनीय है। गलत तथ्यों पर आधारित है। बताया कि दिल्ली रोड आईटीआई के सामने पूर्व में एक बर्फ फैक्टरी थी, जो काफी पहले बंद हो गई थी।
उसी के पीछे बंद फैक्टरी से लगा हुआ मेरा प्लाट है, जिस पर पिछले 33 वर्ष से मेरा कब्जा है। चार दीवारी बनी हुई है। और इसी प्लाट का रास्ता मेरी इसी बन्द फैक्टरी से होकर जाता है। इस प्लाट पर उच्च न्यालय में वाद विचाराधीन है। इसमें मुझे स्थायी स्टे मिला हुआ है।