जनवाणी ब्यूरो |
हरिद्वार: धर्म नगरी में पहुंचे भाजपा के राज्यसभा प्रत्याशी नरेश बंसल का पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर नरेश बंसल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है।
भाजपा के राज्यसभा प्रत्याशी एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेश बंसल शनिवार को हरिद्वार जिले के भ्रमण पर पहुंचे। धर्मनगरी पहुंचने पर भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह के नेतृत्व में उनका जोरदार स्वागत किया गया।
नरेश बंसल ने कहा है कि पूरे देश में विपक्ष में भारी बौखलाहट है। क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र और जनहित के फैसले लिए जा रहे हैं और देश की ताकत लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस सरकार में जहां व्यक्तिगत स्वार्थों को ध्यान में रखते हुए फैसले लिए जाते थे।
वहीं अब मोदी सरकार में राष्ट्र और समाज के हित को ध्यान में रखते हुए फैसले लिए जा रहे हैं। भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है और घोटालेबाज कार्रवाई के डर के कारण देश छोड़ रहे हैं। उत्तराखंड में भी माफियावाद पूरी तरह समाप्त हो गया है। अपने अवैध कारोबार सिमटने से बौखलाए लोग मुख्यमंत्री के खिलाफ तरह तरह के षड्यंत्र रच रहे हैं। उन्होंने कहा है कि हरीश रावत की सरकार में एक नहीं अनेकों घोटाले हुए। पूरे प्रदेश में शराब और खनन का अवैध कारोबार हरीश रावत के कार्यकाल में हुआ। जो त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा प्रदेश की बागडोर संभालने के बाद समाप्त हो सका।
नरेश बंसल ने कहा है कि प्रदेश की आम जनता ने हाईकोर्ट के फैसले का सच जानते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का समर्थन किया। कॉन्ग्रेस अपनी नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए राजभवन कुछ कर रही है और तहत रहकर बयान बाजी कर जनता को गुमराह करने की कोशिश में लगी है लेकिन उत्तराखंड की जनता जानती है कि जिसे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ब्लैकमेलर बताया था उसी के द्वारा दायर की गई याचिका पर त्रिवेंद्र सिंह रावत के संबंध में फैसला आया जिसे सुप्रीम कोर्ट ने स्टे कर दिया। नरेश बंसल ने कहा है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इस षड्यंत्र से पूरी तरह साफ-सुथरे होकर बाहर निकलेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि कांग्रेस के इस षड्यंत्र से आम जनता को अवगत कराने के लिए अभियान चलाया जाए।
जिलाध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान ने कहा है कि कॉन्ग्रेस राज्य सरकार की उपलब्धियों के कारण परेशान हैं। उन्होंने कहा कि नरेश बंसल के राज्यसभा में पहुंचने से उत्तराखंड के विकास में और तेजी आएगी। स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से भाजपा के जिला महामंत्री विकास तिवारी, जिला कार्यालय प्रभारी लव शर्मा, गढ़वाल मंडल विकास निगम के डायरेक्टर रोहित साहू, मनोज गर्ग, नरेश शर्मा, अनु कक्कड़, प्रमोद शर्मा, नरेश मित्तल, विनोद चौहान, अमित शर्मा, कुसुम गांधी, राजीव भट्ट, मनदीप परमार, बृजेश चौधरी आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहे।