जनवाणी ब्यूरो |
रुड़की: भाजपा के राज्यसभा प्रत्याशी एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेश बंसल ने भगवान श्री वाल्मीकि प्रकट उत्सव के मौके पर नई बस्ती स्थित श्री वाल्मीकि मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। देर रात मंदिर पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेता नरेश बंसल ने भगवान बाल्मीकि वैदिक काल से महान ऋषि माने गए हैं और रामायण रचयिता महर्षि वाल्मीकि का जीवन बड़ा ही रोचक और प्रेरणादायक है।
उन्होंने कहा कि आज हमें महर्षि बाल्मीकि के आदर्शों से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को आदर्श बनाना चाहिए। मेयर गौरव गोयल बाल्मीकि जयंती पर अपने शुभकामना देते हुए कहा कि आज भी भगवान महर्षि वाल्मीकि के विचार और आदर्श हमारे लिए महत्वपूर्ण है।
मंदिर समिति की ओर से वरिष्ठ भाजपा नेता नरेश बंसल एवं मेयर गौरव गोयल को पटका आदि भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान अंकित बिरला प्रधान, विक्की लहरा, दीपक कुमार, रवि, नवीन कुमार, राजन चंचल, अजय चौटाला, विनीत बिंदास, नितिन चंचल, टिंकू आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।