Wednesday, January 28, 2026
- Advertisement -

‘वोट चोरी’ के आरोप पर भाजपा का पलटवार, अमित मालवीय ने राहुल गांधी और पवन खेड़ा पर लगाए गंभीर आरोप

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा लगाए गए ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कांग्रेस पर दोहरे मापदंड अपनाने और चुनावी कानूनों के उल्लंघन का आरोप लगाया है।

सोनिया गांधी और पवन खेड़ा पर निशाना

अमित मालवीय ने कहा कि राहुल गांधी जिस वोट चोरी की बात कर रहे हैं, उन्हें पहले अपनी पार्टी की ओर भी देखना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि सोनिया गांधी ने भारत की नागरिकता लेने से पहले ही अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा लिया था।

मालवीय ने कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा को लेकर एक और बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि खेड़ा के दो सक्रिय ईपीआईसी (मतदाता पहचान पत्र) नंबर हैं, एक जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र (पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र) से, दूसरा नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र (नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र) से।

चुनाव आयोग से जांच की मांग

भाजपा नेता ने मांग की कि चुनाव आयोग इस पूरे मामले की जांच करे और यह पता लगाए कि क्या पवन खेड़ा ने दो बार वोट डाला? उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हुआ है तो यह चुनावी कानून का स्पष्ट उल्लंघन है।

राहुल गांधी पर ‘संदेह फैलाने’ का आरोप

मालवीय ने आरोप लगाया कि पवन खेड़ा बिहार में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मतदाताओं को गुमराह करने और भारत की चुनावी प्रक्रिया को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी खुद बेंगलुरु के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में फर्जी मतदाताओं की बात कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई औपचारिक शिकायत या शपथपत्र दाखिल नहीं किया गया है।

सुप्रीम कोर्ट का हवाला

भाजपा नेता ने यह भी याद दिलाया कि सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र में कथित गड़बड़ी से जुड़े एक मामले को पहले ही खारिज कर दिया है। ऐसे में राहुल गांधी का ‘वोट चोरी’ का आरोप राजनीतिक स्टंट से ज्यादा कुछ नहीं लगता।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Iran Unrest: खामेनेई के खिलाफ उबाल जारी, 6,126 लोगों की मौत, ईरान में संकट गहराया

जनवाणी ब्यूरो । नई दिल्ली: पश्चिम एशिया में अशांति व्याप्त...

Meerut News: वेस्ट यूपी में बदला मौसम का मिज़ाज, शीतलहर का कहर

जनवाणी ब्यूरो। मोदीपुरम: वेस्ट यूपी में मौसम एक बार फिर...
spot_imgspot_img