- रैली की तैयारियां पूरी, भाजपा के राष्टÑीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे तिरंगा बाइक रैली का उद्घाटन
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: भाजपा की शनिवार को तिरंगा बाइक रैली की तैयारियों लेकर भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय पर मीटिंग चली, जिसमें पदाधिकारियों को रैली को लेकर जिम्मेदारी सौंपी गई। तिरंगा बाइक रैली का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा राष्टÑीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। इसकी तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
शुक्रवार को क्षेत्रीय कार्यालय हर्मन सिटी पर शनिवार को होने वाली तिरंगा बाइक रैली के संबंध में जिला व मेरठ महानगर की संयुक्त रूप से बैठक की गई। इस मीटिंग की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल ने की तथा तिरंगा बाइक रैली कार्यक्रम के सयोंजक महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल व रैली के संयोजक कमल दत्त शर्मा व जिला महामंत्री भवर सिंह तोमर रहे।
रैली के सह संयोजक महानगर युवा मोर्चा अध्यक्ष अंकुर कुशवाहा रहे। प्रदेश के महामंत्री व क्षेत्रीय प्रभारी जेपी एस राठौर ने बताया कि शनिवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तिरंगा बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। जो पूरे शहर में घूमेंगी। काशी टोल प्लाजा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत दक्षिण विधायक एवं ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेंद्र तोमर करेंगे। ये कार्यक्रम शाम चार बजे होगा।
शहीद स्मारक पर एकत्रीकरण होगा। यहां से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शाम पांच बजे हरी झंडी दिखाकर बाइक रैली को रवाना करेंगे। रैली दिल्ली रोड रोडवेज होते हुए बेगमपुल चौपला, बच्चा पार्क चौपला होते हुए फिल्मीस्तान होते हुए छतरी वाला पीर पर पहुंचेंगे। वहां से घंटाघर होते हुए डीएन चौपला होते हुए इसका समापन मेट्रो प्लाजा के सामने अंबेडकर की मूर्ति पर होगा।
शुक्रवार को इस मौके पर सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, दक्षिण विधायक सोमेंद्र तोमर, महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, प्रदेश मंत्री अमित वाल्मीकि, कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन मनिंदरपाल सिंह, प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा सुखविंदर सोम, महामंत्री वरुण गोयल, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी उपस्थित रहे।