Wednesday, January 22, 2025
- Advertisement -

खंड विकास कार्यालय पर वृद्धा, विधवा व दिव्यांगों की पेंशन हेतु दूसरे दिन भी लगा कैंप

जनवाणी संवाददाता |

कैराना: प्रशासन की ओर से तहसील परिसर व खंड विकास कार्यालय पर वृद्धा, विधवा, निराश्रित महिलाओं तथा दिव्यांगो के लिए तीन दिवसीय पेंशन कैंप का आयोजन किया गया था। दूसरे दिन भी कैंप का आयोजन किया गया।

मंगलवार से डीएम जसजीत कौर के निर्देश पर प्रोबेशन विभाग तथा समाज कल्याण विभाग की ओर से तीन दिवसीय पेंशन कैंप का आयोजन किया गया था।

जिसमें वृद्धा, विधवा, निराश्रित महिलाओं तथा दिव्यांगों के लिए पेंशन के फार्म भरे गए थे। वही कैंप के दूसरे दिन बुधवार को खंड विकास कार्यालय पर प्रोबेशन विभाग तथा समाज कल्याण विभाग की ओर से कैंप का आयोजन किया गया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा दिव्यांगों के प्रमाण पत्र भी बनाए जा रहे हैं।

समाज कल्याण विभाग के एडीओ अजय सिंह ने बताया कि वृद्धा व दिव्यांग पेंशन के लिए 46080 रुपये की आय तक का आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पहचान पत्र व एक फोटो तथा विधवा पेंशन के लिए दो लाख तक की आय का प्रमाण पत्र के साथ अन्य सभी दस्तावेज लेकर आना अनिवार्य हैं। खंड विकास कार्यालय पर बुधवार को सुबह 10 बजे से 3 बजे तक कैंप का आयोजन किया जायेंगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आईआईटी बाबाओं की असलियत

दुनिया के सभी देशों से ज्यादा बाबा अगर किसी...
spot_imgspot_img