जनवाणी संवाददाता |
किरतपुर: शनिवार को मिशन प्रेरणा के अंतर्गत विद्यालयों को प्रेरक विद्यालय बनाने के लिए शिवकुमार खंड शिक्षा अधिकारी किरतपुर की अध्यक्षता तथा आदेशपाल एआरपी के संचालन में प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक का आयोजन बीआरसी किरतपुर पर किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि पूरा विभाग महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद के नेतृत्व में मिशन प्रेरणा के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का संकल्प लेकर नव निर्माण कर रहा है। मिशन प्रेरणा के अंतर्गत आप और हम मिलकर एक टीम के रूप में रात दिन काम करते हुए अपने विभाग को तथा छात्र छात्राओं को एक कुशल नागरिक के रूप में विकसित करेंगे बैठक में मिड डे मील प्रेरणा लक्ष्य सेट टू परीक्षा यूट्यूब चैनल ई पाठशाला शारदा पोर्टल शिक्षा संकुल आदि आदि बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। बैठक में एआरपी अज़हर जमाल, अमर सिंह, संजय कुमार तथा समस्त शिक्षक स्कूलों सहित प्रधानाध्यापकों ने प्रतिभाग किया तथा मिशन प्रेरणा को सफल बनाने के लिए शपथ ग्रहण की।