- डीएम ने अधिकारियों की बैठक में जताई नाराजगी
- विक्टोरिया पार्क में पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल का भी लिया जायजा
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: लोक सभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत जनपद में वोटर गाइड व वोटर पर्ची वितरण का कार्य किया जा रहा है।
सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी, जिलाधिकारी दीपक मीणा ने समस्त बीएलओ को सख्त निर्देश देते हुये कहा कि कल शाम तक शत-प्रतिशत वोटर गाइड व वोटर पर्ची का वितरण सुनिश्चित करें। जिस बीएलओ द्वारा वोटर पर्ची वितरण कार्य कल शाम तक पूर्ण नहीं किया गया तो निर्वाचन कार्य में लापरवाही मानते हुये उसके विरुद्ध निलंबन की सख्त कार्रवाई की जायेगी।
डीएम ने नायब तहसीलदार को फटकारा
जानीखुर्द: ब्लॉक मुख्यालय में वोटिंग मशीन के लिये रिजर्व स्ट्रांग रूम के लिये जगह कम होने के चलते डीएम ने नायब तहसीलदार को जमकर फटकार लगाई गयी। लोकसभा चुनाव के द्वितीय चरण में 26 अप्रैल को सिवालखास विधानसभा क्षेत्र के लिये रिजर्व वोटिंग मशीन के लिये ब्लॉक मुख्यालय में स्ट्रांग रूम बनना था। स्ट्रांग रूम के लिये नायब तहसीलदार गोस्वामी को जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
सोमवार को डीएम दीपक मीणा व एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ब्लॉक मुख्यालय के निरीक्षण को पहुंचे तो स्ट्रांग रूम के लिये जगह कम होने पर डीएम ने नायब तहसीलदार गोस्वामी को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि जब जगह कम थी तो पहले जानकारी क्यों नहीं दी गई? इसके बाद डीएम, एसएसपी के साथ अन्य जगह की तलाश करने को कहकर चले गये।
डीएम ने कई मतदान केंद्रों का लिया जायजा
दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने ग्राम पंचायत खिर्वा जलालपुर, चौधरी बशीर खां इंटर कालेज हर्रा, सर्वहितकारी कन्या इंटर कालेज करनावल में बनाये गये बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने बूथों पर सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। डीएम ने विक्टोरिया पार्क स्थित पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने वहां पर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, सीडीओ नूपुर गोयल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। इसके बाद डीएम ने एआरओ व सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट के साथ बैठक आहुत की गई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को संवेदनशील क्षेत्र में भ्रमण कर मतदाताओं से संवाद स्थापित करने के निर्देश दिये गये।
उन्होंने वेबकास्टिंग कैमरा ओरिऐन्टेशन, वीडियोग्राफी के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदाता पर्ची का वितरण शीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने मतदान वाले दिन समस्त अधिकारियों को ससमय अपने गन्तव्य स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिये। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नारायणी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार, एआरओ, सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।
कल से तीन दिन बंद रहेंगे जिले के स्कूल-कॉलेज
लोकसभा चुनाव की तैयारियों की वजह से 24 अप्रैल से तीन दिन के लिए शहर के सभी स्कूल व कॉलेजो में अवकाश रहेगा। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन मेें विद्यालयों में पुलिस फोर्स के ठहरने, विद्यालयों में मतदान केन्द्र बनाये जाने तथा विद्यालयों के वाहन लोकसभा सामान्य निर्वाचन में अधिग्रहण किये जाने के फलस्वरूप छात्र-छात्राओ की सुरक्षा एवं उनके आवागमन में आने वाली असुविधा को देखते हुए 24 व 25 अप्रैल को विद्यालयों में शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा। जबकि 26 अप्रैल को डीएम पूर्व में ही सार्वजनिक अवकाश घोषित कर चुके हैं।
इस तरह अब शहर के सभी स्कूल व कॉलेज 27 अप्रैल को खुलेंगे। उधर, प्रभारी अधीक्षक उच्च शिक्षा में अध्ययनरत दृष्टिबाधित छात्रों के लिए छात्रावास, घाट रोड, समरजीत सिंह ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा उच्च शिक्षा में अध्ययनरत दृष्टिबाधित, अस्थिबाधित, श्रवणबाधित छात्रों को मेरठ में छात्रावास उपलब्ध कराने की सुविधा दी जा रही है।
जो दृष्टिबाधित, अस्थिबाधित, श्रवणबाधित छात्र मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, व्यवसायिक या प्राविधिक शिक्षा वाले कालेजों में नियमित रूप से स्नातक, स्नाकोतर चिकित्सा इंजीनियरिंग आदि में अध्ययनरत होंगे, उन्हीं दृष्टिबाधित, अस्थिबाधित, श्रवणबाधित छात्रों को छात्रावास में रहने के लिए सुविधा प्रदान की जायेगी।