जनवाणी संवाददाता |
कैराना: गुरुवार की सुबह करीब साढे 11 बजे कैराना कोतवाली क्षेत्र पानीपत रोड स्थित भारत बैंकट हाॅल के सामने ऋषिपाल के खाली प्लाॅट में एक अज्ञात युवक का शव पडा मिला। आसपास के लोगो ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा जांच पड़ताल की।
कोतवाल ने बताया कि मृतक युवक की जेब से एक मोबाइल मिला है। मोबाइल पर आ रही मिस काॅल के नंबर पर संपर्क किया गया तो नंबर मृतक के परिजनो का मिला। उक्त मोबाइल नंबर पर मृतक का फोटो भेजकर शिनाख्त कराई तो मृतक की पहचान हरियाणा के पानीपत निवासी अजय के रूप में हुई।
वहीं शव के पास ही नशीले इंजेक्शन की दो खाली डोज, कुछ सिरिंज तथा सिगरेट का लाईटर पडा मिला। परिजनों ने बताया कि मृतक नशे का आदी था। वहीं मृतक युवक की मौत अधिक नशा करने के कारण होने की आशंका जताई जा है। परिजनों के आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम कराया जायेगा।