Monday, November 17, 2025
- Advertisement -

घर से लापता गार्ड का शव खेत में मिला, हत्या की आशंका

जनवाणी सवांददाता |

जानी खुर्द: मंगलवार की सुबह पांचली खुर्द गांव से लापता चल रहे एक व्यक्ति का शव नंगला रजवाहे के किनारे ज्वार के खेत में मिलने से गांव में सनसनी फैल गयी। परिजनों ने शव पर चोट जैसे निशान मिलने से हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस में तहरीर दी है।

घटना के मद्देनजर फोरेंसिक टीम ने शव व घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पांचली खुर्द निवासी अविवाहित 40 वर्षीय कविंदर पुत्र जगत सिंह सुभारती में गार्ड की नौकरी करता था सोमवार की सुबह घर से सुभारती गार्ड की नौकरी पर जाने के लिए कहकर निकला था,लेकिन वह न तो सुभारती पहुच न ही देर शाम तक घर पहुंचा। परिवारों ने उसे काफी तलाश किया।

आज सुबह ग्राम प्रधान धर्मेंद्र अपने पिता स्वर्गीय बाबूराम की समाधि पर दर्शन व साफ सफाई के लिये पहूंचे।प्रधान धर्मेंद्र ने देखा समाधि के पीछे ज्वार के खेत में कविंदर का शव पड़ा है। प्रधान धर्मेंद्र ने शव मिलने की सूचना मृतक के परिजनों व थाना पुलिस को दी।

सूचना पर परिजन और थाना पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों ने देखा कि शव के चेहरे पर कुछ चोट जैसे भी निशान है। घटना की सूचना जनपद के अलाअधिकारियों व फॉरेंसिक टीम को भी दी गई। सूचना पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने शव व घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।

थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के परिवार वालों ने हत्या की आशंका के चलते अज्ञात हत्यारे के खिलाफ थाना पुलिस में तैयारी दी है। थाना प्रभारी प्रजन्त त्यागी ने बताया कि मृतक शराब पीने का आदि था,वह सोमवार की सुबह से ही शराब पी रहा था।गर्मी व ज्यादा समय बीत जाने के कारण शरीर का रंग बदल जाता है,जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

महानगर की आत्मा की सिसकी

डॉ. सुरेश कुमार मिश्रा ‘अरी ओ! दस दिये क्या भाव...

‘डिनर प्लेट प्लांट’ : कनकचंपा

प्रकृति के कमाल की एक और बानगी है-कनकचंपा का...

डिजिटल हमलों से डरतीं महिलाएं

शारीरिक और यौन हिंसा से अक्सर निपटने वाली महिलाओं...

Sholay: 50 साल बाद ‘शोले’ की धमाकेदार वापसी, 4K वर्जन 1,500 स्क्रीन्स पर रिलीज

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: आम के बाग से लटका मिला शव, हड़कंप

जनवाणी संवाददाता | अफजलगढ़: अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव जिकरीवाला...
spot_imgspot_img