- प्रदेश में सर्राफा व्यापारियों के साथ हो रही घटनाओं से चिंता व्याप्त
- इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की बैठक में आंदोलन की चेतावनी दी
जनवाणी ब्यूरो |
नजीबाबाद: उत्तर प्रदेश में सर्राफा व्यापारियों के साथ लगातार बढ़ रही लूट व डकैती की घटनाओं से नगर के सर्राफा व्यापारियों में कड़ा रोष व्याप्त है। सर्राफा व्यापारियों ने अलीगढ़ में सरार्फा व्यापारी के यहां डकैती की घटना पर कड़ा आक्रोश जताते हुए बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार करने, व्यापारियों की सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग की है।
शनिवार को इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की आयोजित बैठक में व्यापारियों के साथ प्रदेश में लगातार हो रही लूट व हत्या की घटनाओं पर आक्रोश प्रकट किया गया। जिलाध्यक्ष कपिल सर्राफ ने कहा कि सरार्फा व्यापारी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है।
मेरठ के व्यापारी के साथ लूट व उसकी हत्या तथा अलीगढ़ में दिनदहाड़े सरार्फा व्यापारी के साथ लूट होने से व्यापारी खौफजदा है। बढ़ती घटनाओं को देखते हुए व्यापारियों ने बदमाशों को पकड़कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने तथा लूट व हत्या जैसी वारदातों पर अंकुश लगाने की मांग की है।
जिलाध्यक्ष कपिल सर्राफ ने कहा कि व्यापारियों से लूटपाट व डकैती की घटनाओं व शोषण को अब अधिक बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सर्राफा व्यापारियों ने कहा कि अगर बदमाशों को शीघ्र नहीं पकड़ा गया तो इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन प्रदेश स्तर का आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।
बैठक में मुकेश अग्रवाल, राजेश भारद्वाज, कन्हैया वर्मा, मयंक अग्रवाल, मयंक वर्मा, हेमंत अग्रवाल, संदीप तायल, पंकज अग्रवाल, हर्षित अग्रवाल, अरूण तायल मनोज अरोड़ा आदि मौजूद रहे।