सुभाष शिरढोनकर
कई फिल्मों में कमाल की कास्टिंग डिसाइड करने वाले कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने एक्टर रनबीर कपूर की तारीफ करते हुए कहा है कि वह सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। फिल्मों से लेकर आम जनता में उनकी जबर्दस्त डिमांड है। इसलिए उन्हें लगता है कि मौजूदा हालात में रनबीर कपूर बॉलीवुड के नंबर वन एक्टर हैं। मुकेश छाबड़ा यही नहीं रुकते, वह रनबीर कपूर की शान में कसीदे पढ़ते हुए कहते हैं कि ‘मेरे ख्याल से रनबीर कपूर के पास जो चार्म है उसे देखने के लिए लोग पागल हैं’। रनबीर कपूर की खूबियों के बारे में मुकेश छाबड़ा ने कहा कि ‘वो एक्टिंग में जबरदस्त तो हैं ही, वह दिखने में कमाल के हैं। उनकी एक्टिंग में जो डाउन टू अर्थ नजर आता है, वह लोगों को खूब पसंद आता है। पब्लिकली भी वह सबसे बहुत ही प्यार से मिलते हैं। उनके जैसे बड़े एक्टर का इस तरह का बर्ताव बहुत कम देखने को मिलता है’।
रनबीर कपूर की यश द्वारा प्रोड्यूस और नितेश तिवारी द्वारा डायरेक्टर की जा रही फिल्म ‘रामायण’ साल 2025 की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। फिल्म की शूटिंग काफी तेजी के साथ चल रही है। कहा जा रहा है कि फिल्म ‘रामायण’ तीन पार्ट में आएगी। फिल्म में रनबीर कपूर भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं। वहीं साउथ की खूबसूरत एक्ट्रेस साई पल्लवी माता सीता के रोल में हैं। इस फिल्म में रनबीर कपूर और साई पल्लवी दोनों पहली बार काम कर रहे हैं। जिस तरह से रनबीर ने फिलम ‘एनिमल’ (2023) में अपनी एक्टिंग एक बिलकुल नया पहलू दिखाया वह बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को खासा पसंद आया। फिल्म में अपनी बेहद शानदार एक्टिंग के जरिए रनबीर ने फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली के होश उड़ा दिए थे। उसके बाद संजय ने रनबीर कपूर, को एक्शन लव स्टोरी फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में ‘एनिमल’ के रण विजय जैसा ग्रे शेड वाले किरदार के लिए साइन किया है। फिल्म में वे ना ही विलेन होंगे और ना ही हीरो। संजय की वॉर बैकग्राउंड पर बेस्ड इस फिल्म में रनबीर अपने किरदार में विलेन और हीरो के बीच में पेंडुलम की तरह झूलते नजर आएंगे। लव ट्राइएंगल पर बेस्ड इस फिल्म में रनबीर के साथ आलिया भट्ट और विक्की कौशल के किरदारों में भी तमाम तरह की चुनौतियां देखने को मिलेंगी।
ये फिल्म इसी साल नवंबर में फ्लोर पर आने की उम्मीद की जा रही है क्योंकि इसकी शूटिंग अगले साल जुलाई तक खत्म कर इसे क्रिसमस 2025 पर रिलीज किए जाने की प्लानिंग है। इस फिल्म के जरिए रनबीर कपूर और संजय लीला भंसाली ‘सांवरिया’ (2007) के बाद पूरे 17 साल बाद साथ काम करने जा रहे हैं। दोनों को फिर से साथ देखने के लिए फैंस भी बहुत एक्साइटेड हैं। उल्लेखनीय है कि रनबीर कपूर ने ‘सांवरिया’ (2007) के जरिए ही बॉलीवुड में कदम रखा था। फिल्म को दर्शकों ने भले ही नकार दिया था लेकिन रनबीर पॉपुलर हो गए थे। रनबीर शानदार एक्टर होने के साथ बॉलीवुड के नये नंबर 1 भी हैं। ‘एनिमल’ (2023) के जरिए वह साबित कर चुके हैं कि उनके अंदर हीरो वाले गुण के साथ एक साइको वाला अवतार भी है।
रनबीर के पास नितेश तिवारी की ‘रामायण’ और संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ के अलावा ‘ब्रह्मास्त्र 2’ भी है। उनके पास संदीप रेड्डी वांगा की ‘एनिमल’ का सीक्वल ‘एनिमल पार्क’ भी है। रिपोर्ट की मानें तो रनबीर कपूर 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ के सीक्वल में नजर आएंगे । इसमें ‘ये जवानी है दीवानी’ (2013) से एक दशक आगे की कहानी को दिखाया जाएगा। फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ (2013) में रनबीर कपूर के अपोजिट दीपिका पादुकोण की जोड़ी थी। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म ये फिल्म उनके करियर की हिट फिल्मों में से एक थी। यशराज बैनर की सबसे चर्चित और मशहूर फिल्म ‘धूम’ के अगले पार्ट में रनबीर कपूर की एंट्री हो चुकी है। इस साल रनवीर कपूर के 42वें जन्म दिन पर यह खबर सामने आई है कि रनबीर कपूर ‘धूम 4’ में नेगेटिव रोल में नजर आएंगे।