Friday, March 21, 2025
- Advertisement -

ब्रह्मचारी ने बच्चे को रस्सी से बांधकर पीटा

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के सागर जिले में तथाकथित ब्रह्मचारी का एक मासूम बच्चे को निर्ममता पूर्वक बांधते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में किसी दूसरे व्यक्ति को देख बच्चा यह भी कहते सुनाई दे रहा है कि प्लीज अंकल बचा लीजिए। उसे कोई बचाने भी आता है, लेकिन वह निर्मम व्यक्ति रॉब झाड़कर उसे भगा देता है।

सागर जिले में ‘अहिंसा परमो धर्म’ का संदेश देने वाले जैन धर्म के ब्रह्मचारी किसी बच्चे की गलती पर तालिबानी सजा दे सकते हैं। ऐसी बात पर भरोसा करना थोड़ा मुश्किल होता है। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को लेकर आश्चर्य हो रहा है कि क्षमावाणी पर्व के दिन जैन मंदिर में एक बच्चे को रस्सी से बांधकर पीटा जा रहा है।

मामले में मोती नगर पुलिस थाना में आरोपी राकेश के खिलाफ बच्चे को जबरन बंधक बनाने, मारपीट करने और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है, बच्चा जैन मंदिर के बाहर खड़ा था। वहां मौजूद राकेश ब्रह्मचारी को बच्चे पर शक हुआ और उसने बच्चे को मंदिर प्रांगण में ले जाकर रस्सी से बांधकर पिटाई की।

सागर में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो में दो व्यक्ति एक बच्चे को पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। उसके हाथ में रस्सी बांधकर उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। बच्चा पास खड़े लोगों को चिल्ला-चिल्ला कर बचाने की विनती कर रहा है। लेकिन बच्चे को बचाने कोई नहीं आया है। जब इस वीडियो की हकीकत पता की गई, तो पता चला कि यह घटना शहर के मोती नगर थाना क्षेत्र के छोटा करीला स्थित सिद्धायतन जैन मंदिर का है, जिसमें मंदिर के तथाकथित ब्रह्मचारी बच्चे को मार रहा है।

मोती नगर थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बतायास, बच्चे के परिजनों ने आकर थाने में शिकायत दर्ज कराई है और उनकी शिकायत पर आरोपी राकेश के खिलाफ बच्चे को बंधक बनाकर मारपीट करने और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

बच्चा मंदिर के गेट के पास खड़ा था, किसी बात को लेकर आरोपी ने बच्चे को पकड़ कर मारपीट की और उस को बंधक बना लिया। अब जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर न्यायालय में पेश कर जेल में भेजा जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Importance Of Makeup: क्यों जरूरी है मेकअप लगाना? जानिए इसके साइकोलॉजिकल फायदे

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Chhattisgarh News: बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़,एक जवान शहीद, 22 नक्सली ढ़ेर

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: आज गुरूवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर...
spot_imgspot_img