जनवाणी ब्यूरो |
शामली: पीढ़ियों के बेहतर भविष्य के लिए ब्राह्मण समाज को एकजुट होना होगा। साथ ही राजनीतिक सहभागिता के लिए भी युवाओं को आगे आना होगा।
रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा के आवास पर ब्राह्मण चेतना परिषद के पदाधिकारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने समाज के विभिन्न मुददों पर चर्चा की। ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि आज की परिस्तिथि और मौजूदा हालात में ब्राह्मण समाज पूर्ण रूप से उपेक्षित महसूस कर रहा है।
अपनी आने वाली पीढ़ियों के बेहतर भविष्य के लिए न केवल हमें एकजुट होना होगा बल्कि राजनीतिक सहभागिता के लिए युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में प्रेरित करना होगा। यदि कोई भी राजनीतिक पार्टी ब्राह्मण समाज के व्यक्ति को टिकट देकर चुनाव के लिए प्रोत्साहित करें तो स्वागत योग्य लेकिन यदि पार्टियां समाज को नजरअंदाज करें तब निर्दलीय चुनाव का विकल्प खुला रखकर युवाओं को प्रेरित करना ही चाहिए।
उन्होंने समाज के युवाओं को चेतना परिषद से जुड़ने का आह्वान किया। बैठक में वेदप्रकाश शर्मा, बाबूराम शर्मा, मनोज शर्मा, सुभाष शर्मा, रविन्द्र शर्मा, मदन शर्मा, चांदबीर शर्मा, अविनाश शर्मा, योगेश भारद्वाज आदि मौजूद रहे।