- ब्राह्मण समन्वय समिति के संयोजक बने ओमप्रकाश शर्मा
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: ब्राह्मण समन्वय समिति शामली के आह्वान पर ब्राह्मण समाज की एक बैठक कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा के निवास पर आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता श्रवण शर्मा और संचालन योगेश भारद्वाज ने किया।
बैठक में जनपद शामली के प्रबुद्ध विप्रगणो ने समाज की आर्थिक, समाजिक और राजनीतिक परिस्तिथि पर विस्तार से चर्चा करते हुए मौजूदा हालात में ब्राह्मण समाज की राजनीतिक सहभागिता के लिये युवाओ से आह्वान किया कि आगामी समय मे होने वाले ग्राम पंचायत, जिला परिषद, विधानसभा के साथ साथ लोकसभा चुनाव में भी अपनी प्रबल दावेदारी प्रस्तुत करें।
ब्राह्मण समन्वय समिति ने आश्वश्त करते हुए कहा कि समिति से जुड़े जनपद शामली के ब्राह्मण संगठन उनकी तन मन और धन के साथ जनबल के रूप में भी मदद करते हुए उनके हाथों को मजबूत करने का कार्य करेंगे। इस समाज हित और उत्थान के कार्य को मूर्त रूप देने के लिये दिसम्बर माह में एक ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन करते हुए समिति प्रदेश में ब्राह्मण मुख्यमंत्री और समाज के युवाओ को अधिक से अधिक हिस्सेदारी देने वाले दल के समर्थन के लिये समाज को एकजुट करने की मुहिम का श्री गणेश करने जा रही है।
ब्राह्मण समन्वय समिति और समाज के प्रबुद्धगणों द्वारा आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा ओर आयोजन के लिये कार्यक्रम के किर्यान्वन के लिये कार्यक्रम संयोजक ओमप्रकाश शर्मा को बनाया और सहयोग के लिये योगेश भारद्वाज, अजेश जमदग्नि, मनोज शर्मा, अरविंद शर्मा, अविनाश शर्मा, पुनीत शर्मा, दिनेश शर्मा को मनोनीत किया ।
बैठक में मुख्य रूप से पं. श्रवण शर्मा पं. राजकुमार शर्मा, पं. बाबा गोपीचंद शर्मा, पं. वेदप्रकाश, पं. नरेंद्र शर्मा, पं. ज्योति प्रशाद शर्मा, पं. राजकुमार शर्मा, पं. जगमोहन शर्मा, पं. विकास शर्मा, पं. महिपाल शर्मा, पं. रामकुमार शर्मा, पं. शशांक शर्मा, पं. तिलकराम शर्मा, पं. विशेष शर्मा आदि उपस्तिथ रहे ।