Sunday, May 18, 2025
- Advertisement -

Meerut News: कूड़ा निस्तारण न होने से सफाई पर ब्रेक, नालों के आगे लग रहे सिल्ट के ऊंचे ढेर

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कूड़ा का निस्तारण न होने से नालों की सफाई में बाधा बन गया। डंपिंग यार्ड में कूड़े के पहाड़ ऊंचे होने के डर से नगर निगम ने फिलहाल बड़े नालों की सफाई पर ब्रेक लगा दिया है। उधर, जिन नालों से पिछले सप्ताह सिल्ट निकाली गई, उस सिल्ट के ढेर उन नालों के आगे लग रहे हैं। जिनसे क्षेत्र में दुर्गंध उठ रही है और लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

दरअसल, महानगर में रोजाना करीब 1300 मैट्रिक टन कूड़ा निकलता है। नगर निगम द्वारा कूड़ा निस्तारण की उचित व्यवस्था न होने से लोहिया नगर के डंपिंग यार्ड और मंगतपुरम के डंपिंग यार्ड में कूड़े के पहाड़ बन गए। लोहियानगर में कूड़े के पहाड़ दिनोंदिन ऊंचे होते जा रहे हैं। लोहिया नगर में मात्र तीन सौ टीडीपी कूड़े की छंटाई का प्लांट हैं, जबकि वहां करीब आठ सौ मैट्रिक टन कूड़ा रोजाना डाला जाता है। पिछले सप्ताह नगरायुक्त सौरभ गंगवार के आदेश पर बड़े छोटे नालों की सफाई का विशेष अभियान शुरू किया गया था। इसके लिए हर जोन में अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। चार दिनों में ही बेगमपुल से आदर्श नगर की पुलिया तक करीब एक हजार मैट्रिक टन सिल्ट आबू नाले से निकाली गई। इसके अलावा थापरनगर से बच्चा पार्क तक नाले से करीब 800 मैट्रिक टन सिल्ट निकाली गई। कूड़ा निस्तारण की उचित व्यवस्था न होने से बड़े नालों की सफाई को रोक दिया है। अब छोटे नालों की सफाई कराई जा रही है।

आबू नाले की सिल्ट नाले के आगे करीब दस दिन पड़ी रही, जिससे वहां दुर्गांध उठने से क्षेत्रवासियों और वहां से गुजरने वालों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा। लोगों द्वारा लगातार शिकायत करने पर दस दिन बाद शुक्रवार व शनिवार को वहां से सिल्ट को उठवाया गया। दूसरी ओर करीब एक सप्ताह से थापर नगर गली नंबर चार से बच्चा पार्क पर आल सेंट स्कूल के मेन गेट के सामने तक नाले से निकाली गई सिल्ट अभी तक वहीं पड़ी है। सिल्ट के ढेरों ने लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी। दुर्गंध से वहां रहने वाले और वहां से गुजरने वाले लोगों का बुरा हाल है। स्कूल के बच्चों को दुर्गंध से खासी परेशानी हो रही है, उनके बीमार होने का खतरा खड़ा हो गया है।

उठवाई जा रही नालों से निकली सिल्ट

अपर नगरायुक्त प्रमोद कुमार का कहना है कि नालों की सिल्ट उठवाई जा रही है। नालों की सिल्ट को सूखने में कई दिन लगते हैं। हालांकि कई नालों से निकली सिल्ट को उठवाने में थोड़ा विलंब हुआ, लेकिन शीघ्र सभी नालों के आगे से सिल्ट को उठवाया जाएगा।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: देश को जब-जब जरूरत पड़ी रक्षा के लिए समाज को सदैव आगे आया: विधायक उमेश शर्मा

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: बड़गांव की गोगा म्हाड़ी परिसर में...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here